विशेष जानकारी पाएं

1/3/20

गाँधी जी की अभिलाषा

शीर्षक:- "गाँधी जी की अभिलाषा"
देश को अंग्रेजों से स्वच्छ कराया,
सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया,
मैं गाँधी ये सब कर दिखलाया हूँ,
तुम भी तो कुछ कर दिखलाओ ना
तुम इसे स्वच्छ भारत तो बनाओ ना।

हमने देश से अंग्रेजों को बाहर फेंका,
तुम कूड़ा तो फेक कर दिखलाओ ना,
मैं गाँधी ये सब कर दिखलाया हूँ,
तुम भी तो कुछ कर दिखलाओ ना
तुम इसे स्वच्छ भारत तो बनाओ ना।।

मैं हर परिस्थितियों से जमकर टकराया,
ना कभी नफरत का बीज बोया,
तुम भी सबों से भाई चारा निभाओ ना,
मैं गाँधी ये सब कर दिखलाया हूँ,
तुम भी तो कुछ कर दिखलाओ ना
तुम इसे स्वच्छ भारत तो बनाओ ना।।

मुझे संग्राम में टिकापट्टी का सहयोग मिला,
मुझे संग्राम में टिकापट्टी का सहयोग मिला,
हमसबों ने तुम्हें स्वतंत्र भारत दिया है,
तुम भी तो कुछ कर दिखलाओ ना,
तुम इसे स्वच्छ भारत तो बनाओ ना।।
           ✍️✍️ हरे कृष्ण प्रकाश

No comments:

Post a Comment