एक शब्द ही, एक भाव है,
एक शब्द ही, एक भाव है,
जिसका पड़ता दिल पर,
काफी प्रभाव है,
जिसका पड़ता दिल पर
काफी प्रभाव है ।।
शब्द मधुर हो तो देता,
खुशियों का भाव है !!
शब्द कठोर हो तो दिल पर,
पड़ते ही देता बहुत बड़ा घाव है!
देता बहुत बड़ा घाव है!।
एक शब्द ही, एक भाव है,
जिसका पड़ता दिल पर,
काफी प्रभाव है।।
एक शब्द ही है जो हमें,
सम्मान है दिलाता !!
एक शब्द ही है जो हमें,
अपमान है कराता।।
एक शब्द ही गैरों को भी,
है सदा अपना बनाता,
है सदा अपना बनाता!!
सच कहूँ तो एक बात सुनों,
जब तक जीवित रहो,
मधुर शब्द ही बोलो।।
मधुर शब्द ही बोलो।।
✍️✍️हरे कृष्ण प्रकाश
No comments:
Post a Comment