💔झूठा होगा प्यार तेरा,
पर मेरी मोह्बत सच्ची है!!💔
💔झूठा होगा प्यार तेरा,
पर मेरी मोह्बत सच्ची है!!💔
किये होंगे तूने झूठे वादे मुझसे,
पर मेरी मोह्बत सच्ची है!
पर मेरी मोह्बत सच्ची है!!
तूने तो औरों के लिए मुझे छोड़ा,
पर मैं आज भी बस तेरी हूँ!
लौट आओगे तुम फिर से,
ऐसा दिल ये मेरा कहता हैं!
ऐसा दिल ये मेरा कहता हैं!
"झूठा होगा प्यार तेरा,
पर मेरी मोह्बत सच्ची है!"
कहते थे कल तक तुम मुझसे,
कि मर जायेंगे तेरे बिन!
आज फिर से किसी को कहते हो,
ना जी पाएंगे तेरे बिन!
कब तक करोगे झूठे वादे,
कब तक करोगे झूठे वादे,
अब तो किसी के भावनाओ से न खेलो!
💞"झूठा होगा प्यार तेरा,
पर मेरी मोह्बत सच्ची है"!!💞
✍️✍️😘:- P. Pakash
कवयित्री की लेखनी ही इनकी वास्तविक परिचय होती है। इनकी कई सारी काव्य रचना प्रकाशित हो चुकी है। आपसबों को जानकर काफी खुशी होगी कि ये जब G-Talks के cmt पर अपनी प्रतिक्रिया काव्य के द्वारा देती हैं तो like 500+ तक पहुंच जाती है, जबरदस्त लेखनी के द्वारा पाठकों के दिलों तक अपनी रचना पहुंचा देतीं हैं, बहुत ही शानदार कविता लिख कर अपने नामों के अनुरूप सबों को प्रकाशमय करती हैं।
आशा है आप और बेहतरीन रचना करते हुए हिंदी साहित्य में अपना योगदान देते रहें। ईश्वर आपको सदा सुगम पथ पर आगे बढ़ाते रहे।
धन्यवाद
हरे कृष्ण प्रकाश
(युवा कवि पुर्णियाँ)
सभी कविता की वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल Sahitya Aajkal पर उपलब्ध है तो बेहतर वीडियो को देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करना ना भूलें।
By:- हरे कृष्ण प्रकाश
बेहतरीन
ReplyDeleteबेहद उम्दा
ReplyDeleteअद्भुत
ReplyDeleteबेहतरीन
ReplyDelete