अब ठहर जा तू कोरोना :- चन्दन देवी
यूट्यूब पर वीडियो के साथ सुने:- 👇👇
https://youtu.be/2s66nC4mVg8
शीर्षक:- अब ठहर जा तू कोरोना
अब ठहर जा तू कोरोना,
आगे मत बढ़ना,
अब ठहर जा तू कोरोना,
आगे मत बढ़ना,
सारा जग करे नमन,
अब आगे मत बढ़ना।।
किस देश में तू जन्म लिया,
किस देश कि यह भाषा ?
रूप रंग कुछ ज्ञात नही,
बस नाम है तेरा कोरोना।।
मौत बनकर खड़ी है जग में,
सबको गले लगाने!
दया दृष्टि कर छोड़ जगत को,
सृष्टि को फिर से हरसाने।।
अब ठहर जा तू कोरोना,
आगे मत बढ़ना,
सारा जग करे नमन,
अब आगे मत बढ़ना ।।
दीप जलाके थाल बजाके,
शक्ति दिखलाई हमनें,
फिर भी सुरसा जैसे तुमने,
मुख पसारा जग में।।
देव् दनुज पापी, पुण्यात्मा,
चाहे जो भी तुम हो,
हाथ जोड़ जग करे नमन,
अब आगे मत बढ़ाना।।
अब ठहर जा तू कोरोना,
आगे मत बढ़ना,
सारा जग करे नमन,
अब आगे मत बढ़ना ।।
सारा जग कर रहा त्राहिमाम,
और हाहाकार मत मचाओ ना,
अब छोड़ इस धरा को तू,
जग से कहीं दूर चले जाओ ना,
हाथ जोड़ हम करे नमन,
कहीं दूर चले जाओ ना।।
कहीं दूर चले जाओ ना...
✍️ चन्दन देवी
(पूर्णियाँ , बिहार)
Blogging By:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
यूट्यूब पर वीडियो के साथ सुने:- 👇👇
https://youtu.be/2s66nC4mVg8
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
बेहतरीन
ReplyDelete