मैं भी आसमान छूना चाहता हूँ:- संजीत कुमार निगम
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe 💞👇
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
मैं भी आसमान छूना चाहता हूँ:- संजीत कुमार निगम
हां मैं भी आसमान छूना चाहता हूं,
इन दलदलों से निकल उड़ना चाहता हूं,
हर तरफ दर्द है, बेबसी है, शर्तें हैं,
इन बंधनों को तोड़ निकलना चाहता हूं
हां मैं भी आसमान छूना चाहता हूं ।।
कभी ख्वाहिश थी मन में चांद के पार जाने की,
उनके पास जा उनसे हाथ मिलाने की,
चांद भी देख अब मुझ पर हंसने लगी है,
उससे अब आंख मिलाना चाहता हूं,
हां मैं भी आसमान छूना चाहता हूं।।
कभी चांदनी से भी वादा किया था,
उससे ज्यादा चमकने का सौदा किया था,
अब वो भी देख ताना देने लगी है,
उनका भी वादा निभाना चाहता हूं,
हां मैं भी आसमान छूना चाहता हूं।।
बस इतनी सी है आपसे गुजारिश,
करना ना और कोई फरमाइश,
बस इतनी सी एहशान कर देना,
मैं भी सितारों से चमकना चाहता हूं,
हां मैं भी आसमान छूना चाहता हूं।।
✍️ संजीत कुमार निगम
(फारबिसगंज (अररिया)बिहार)
💞 Sahitya Aajkal 💞
हरे कृष्ण प्रकाश
पूर्णियाँ, बिहार
7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दे! अगर आप को लगता है कि आप अच्छा लिखते हैं या आप अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को जानते हो जो अच्छा लिखते हैं, उन्हें हमारे वेबसाइट के बारे में ज़रूर बताएं साथ ही Sahitya aajkal के यूट्यूब से जुड़ें।
बहुत अच्छा ����������
ReplyDeleteशुक्रिया गुरु जी
Delete