शीर्षक:- मजदूर -By:- कुमार सौंदर्य
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe 💞👇
औरंगाबाद में 16 मजदूरों के असामयिक निधन से दिल मर्माहत है। उनकी श्रद्धांजलि अर्पण हेतु दो शब्द....
शीर्षक:- मजदूर -By:- कुमार सौंदर्य
तुम्हारी कोई सुधि नहीं लेता
और न ही कोई याद करता है।
तुम यदि न रहो,
घर, मकान और महल,
शायद नहीं बन पाएगा किसी का।
तुम हीं करते हो,
उनके घरों को रोशन,
तुम हो तो खुशहाल है,
अमीरों का जीवन।।
तुम्हारे रहने से ही
क्रियाशील होते हैं...
उद्योग-धंधे और भी बहुत कुछ,
क्या तुम्हें मन मुताबिक
मिलती है मजदूरी ???
शायद 'नहीं'... ...
अर्जित मजदूरी से तुम,
पूरी कर पाते हो
अपनी जरूरतें??
शायद'नहीं'... ...
विपत्ति की घड़ी में तुझे,
अमीर, मालिक और सरकार,
करती है सहायता??
शायद'नहीं'... ...
फिर भी तुम अनवरत
अविराम संलग्न रहते हो।।
वास्तव में तुम जैसे श्रम-साधकों को
आराम कहां, विश्राम कहां!!
आज तुम नहीं रहे
क्या वे... ...
✍️कुमार सौंदर्य
भवानीपुर, पूर्णिया(बिहार)
💞 Sahitya Aajkal 💞
हरे कृष्ण प्रकाश
पूर्णियाँ, बिहार
7562026066
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
No comments:
Post a Comment