बरसों से इन आंखों को By:-अफरोज खान
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
गया था पुराने मकान में रास्ते में टिमटिमाती,
स्ट्रीट लाइट अब भी टिमटिमाती है
बिल्कुल तुम्हारे पलकों की तरह।।
गली के आखिरी कोने पर वह बुढ़िया
अब भी बैठती है
और तुम्हारी राह तकती है।।
फल वाले रफ़ीक मियां से नजरें बचा में,
सीढ़ियों तक जा पहुंचा हूँ, कुछ जाने
पहचाने पैरों के निशान भी मौजूद हैं कुछ
सेल्फियां ली ताकि उन निशानों को अमर कर लूं।।
ऊपरी मंजिल से हमेशा शिकायत रहती थी,
देखो तुम्हारे पसंद के पर्दे लगाए हैं सुर्ख लाल,
पुरानी किताबों के लिए एक दराज भी बनाया है,
और साथ डस्टबिन भी है ताकि अखबारों के
कतरन भी रख सकूं जानती हो बालकनी में
तुम्हारे पसंद के चमेली और सदाबहार के
फूल लगाए हैं जिनकी खुशबू
तुम से आती रहती थी।
सब बदल के जब हर तरफ तुम्हें मैं नहीं पाता तो,
थक कर बिछावन पर लेट जाता हूं।
अब भी चादरों से तुम्हारी खुशबू आती है और
तकियों को तुम्हारा पैरहन बनाकर बड़े सुकून से
सो पाता हूँ इस ख्याल से कि कब मेरे बालों में,
उंगलियों को गोल गोल घुमाओ और मैं हर बार
की तरह तुम्हें खींच कर गले लगा लूं, खैर अपनी
गोद में थोड़ा और सोने दो, बरसों से इन आंखों को
सुकून भरी नींद का इंतजार था।
✍️ अफरोज खान
(पूर्णियाँ, बिहार)
Sahitya Aajkal:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि)
💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe 💞👇
शीर्षक:-बरसों से इन आंखों कोगया था पुराने मकान में रास्ते में टिमटिमाती,
स्ट्रीट लाइट अब भी टिमटिमाती है
बिल्कुल तुम्हारे पलकों की तरह।।
गली के आखिरी कोने पर वह बुढ़िया
अब भी बैठती है
और तुम्हारी राह तकती है।।
फल वाले रफ़ीक मियां से नजरें बचा में,
सीढ़ियों तक जा पहुंचा हूँ, कुछ जाने
पहचाने पैरों के निशान भी मौजूद हैं कुछ
सेल्फियां ली ताकि उन निशानों को अमर कर लूं।।
ऊपरी मंजिल से हमेशा शिकायत रहती थी,
देखो तुम्हारे पसंद के पर्दे लगाए हैं सुर्ख लाल,
पुरानी किताबों के लिए एक दराज भी बनाया है,
और साथ डस्टबिन भी है ताकि अखबारों के
कतरन भी रख सकूं जानती हो बालकनी में
तुम्हारे पसंद के चमेली और सदाबहार के
फूल लगाए हैं जिनकी खुशबू
तुम से आती रहती थी।
सब बदल के जब हर तरफ तुम्हें मैं नहीं पाता तो,
थक कर बिछावन पर लेट जाता हूं।
अब भी चादरों से तुम्हारी खुशबू आती है और
तकियों को तुम्हारा पैरहन बनाकर बड़े सुकून से
सो पाता हूँ इस ख्याल से कि कब मेरे बालों में,
उंगलियों को गोल गोल घुमाओ और मैं हर बार
की तरह तुम्हें खींच कर गले लगा लूं, खैर अपनी
गोद में थोड़ा और सोने दो, बरसों से इन आंखों को
सुकून भरी नींद का इंतजार था।
✍️ अफरोज खान
(पूर्णियाँ, बिहार)
💞 Sahitya Aajkal 💞
हरे कृष्ण प्रकाश
पूर्णियाँ, बिहार
7562026066
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो Whatsapp video करें 7562026066
नोट:- सभी कविताएँ साहित्य आजकल के youtube पर अपलोड कर दी जाएगी।
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो Whatsapp video करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस प्रयास में अपना योगदान दे! अगर आप को लगता है कि आप अच्छा लिखते हैं या आप अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को जानते हो जो अच्छा लिखते हैं, उन्हें हमारे वेबसाइट के बारे में ज़रूर बताएं साथ ही Sahitya aajkal के यूट्यूब से जुड़ें।
*साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्य आजकल दृढ़ संकल्पित होकर सभी रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दुनियाँ के सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करती है। यदि आप अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपनी वीडियो वाट्सएप करें- 7562026066*
धन्यवाद
*Sahitya Aajkal*
धन्यवाद
*Sahitya Aajkal*
Bahut pyari Kavita h aapki dil KO chu gYa
ReplyDeleteBahut pyari Kavita h aapki dil KO chu gYa
ReplyDelete