लिखकर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका:- हरे कृष्ण प्रकाश
लिखकर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका:- हरे कृष्ण प्रकाश
आज के समय में हमसभी को रुपये की बहुत अधिक आवश्यकता होती है तो भला कौन पैसा कमाना नही चाहेगा वो भी घर बैठे और बिना किसी परेशानी के व दबाव के साथ ही जब एक भी रुपया अपने पैकेट से खर्च ना होता हो।
हम जैसे युवाओं को तो पैसों की और अधिक जरूरत होती है क्योंकि आज के दौर में पढ़ाई का खर्च भी कोई कम नही है और घर से कितना लेते रहेंगे। यदि हम अपने बुद्धि के बल पर अपने मेहनत के बल पर घर बैठे कार्य करेंगे तो हर दिन के हजारों और महीनों के लाखों कमा सकते हैं। ये तो बहुत ही खुशी की बात है।
आइये आगे जानते हैं कि किस प्रकार हम घर बैठे लाखों रुपया महीना कमा सकते हैं वह भी आधिकारिक रुओ से बिना किसी फ्रॉडिंग के और बिना किसी डर के रुपया कमा कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
लिखकर पैसे कमाने के इस कड़ी में हम आज आपसे बात करेंगे मुख्य तीन बिंदुओं पर जिससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा और आप आगे बढ़ सकेंगे। सभी तीनों मुख्य बातों को हम ध्यान से पढ़ेंगे और उस तथ्यों को आत्मसात करेंगे।
@@ यदि आप रचनाकार हैं आर्थात लिखते हैं तो आप जरूर अपने स्किल के अनुसार काम सकते हैं वो तीन मुख्य बातें निम्न है।
1:- लिखकर रुपया कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप ब्लॉगिंग करें इसका आशय यह है कि आप अपने अनुसार ब्लॉग पर आर्टिकल लिखें अब आर्टिकल कुछ भी हो सकता है कहानी, कविता, या कोई टिप्स जिसके आप जानकार हैं। बात आती है कि इसे आपको क्या फायदा तो जानिए की इससे आप ढेरों कमा सकते हैं क्योंकि आपको गूगल के तरफ से ऐड मिलने लगेगा जिससे आप लाखों कमा सकते हैं आज के समय में जरों ब्लॉगर महीने के लाखों कमा रहे हैं । वीडियो के साथ इस बात को समझने के लिए आप नीचे दिए लिंक से पूरा अच्छा से समझ सकते हैं।
पैसा कमाने के आसान तरीका का वीडियो देखें
2:- आप एक रचनाकार हैं तो आप किसी के लिए लिख कर कमा सकते हैं और कहां लिखने से रुपया आएगा तो वह वेबसाइट है we media आर्थात यह एक ऐसा वेब है जहां कई कंपनी के लोग अपने जरूरत के लिए आर्टिकल लिखवाते हैं और उसके बदले रचनाकारों को वह रुपया देते हैं ।
आपको मैं रुपया कमाने का एक बेहतरीन राह दिखा सकता हूँ उस राह पर चलना या ना चलना आपके ऊपर निर्भर करता है। जल्द ही फिर कई नई जानकारी के साथ आपसे रूबरू होता रहूँगा, तब तक बने रहें साहित्य आजकल से जुड़े रहें। आशा है कि आप जरूर इससे लाभान्वित होंगे पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए आप नीचे Click now पर दबाएं।
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
*साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्य आजकल दृढ़संकल्पित होकर सभी रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दुनियाँ के सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करती है। यदि आप अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपनी वीडियो वाट्सएप करें- 7562026066*
धन्यवाद
साहित्य आजकल
No comments:
Post a Comment