चलो अब ना रूठो दिल में समा जा-राघव सांकृत्यायन
विषय- प्रेम
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
✍️ राघव सांकृत्यायन खगड़िया
चलो अब ना रूठो दिल में समा जा-राघव सांकृत्यायन
चलो अब ना रूठो दिल में समा जा,
मुहब्बत की मीठे पनाहों में तु आजा।
चलो अब ना रूठो दिल में समा जा।
मुहब्बत की मीठे पनाहों में तु आजा।
बहुत रह लिए हम तुम अकेले अकेले,
दिखा मुझको सावन में पतझड़ के मेले,
जाने दो गुस्सा और नफरत की बातें,
अब ना सह सकेंगे जीवन के यह झमेले,
चलो अब तुम मेरी हसरतों को जगा जा।
मोहब्बत की मीठी पनाहों में तु आजा।
दिल में बहुत दर्द को छुपा कर रखा है,
खुद को इश्क में मैंने डुबा कर रखा है,
जमाने की बातों में खुद को भुला कर रखा है,
तेरे यादों की महफ़िल सजा कर रखा है,
नहीं सह सकता जुदाई अब वापिस तुम आजा
मुहब्बत की मीठी पनाहों में तु आजा।
चलो अब ना रूठो तुम दिल में समा जा।।
राघव सांकृत्यायन खगड़िया
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
No comments:
Post a Comment