महात्मा बुद्ध:- राघव सांकृत्यायन खगड़िया
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर साहित्य आजकल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन रचना प्रेषित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु साहित्य आजकल के पूरी टीम की ओर से बहुत बहुत बधाई व ढेरों शुभकामनाएं। सम्पूर्ण रचना पढ़ें और टिपण्णी अवश्य करें।
महात्मा बुद्ध
✍️ राघव सांकृत्यायन खगड़िया
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करे
महात्मा बुद्ध:- राघव सांकृत्यायन
वंश एक निर्मल है इस जग में,
जो क्षत्रिय कुल में भूषण है।
सूर्य वंश में एक इक्ष्वाकु कुल है,
जिसमें नहीं जन्मा कोई दूषण है।
पिता शुद्धोधन और मां महामाया
लिच्छिवी वन में लिया अवतरण है।
सकल जगत को दिया सत्य अहिंसा,
सिद्धार्थ नाम से जिसने लिए प्रण है।
शस्त्र शास्त्र और मल्लयुद्ध घुडसवारी,
पाया गुरु वशिष्ठ से अतुलनीय बल है।
वर्ष सोलह में जिसे मिली शाक्य कुमारी,
नाम यशोधरा अतिरुपसी पतिव्रत जिसका बल है।
घृणा जिसे थी युद्ध,बलि और हिंसा से,
भला राजकाज में में कैसे करता छल है।
सिर्फ धर्महित जिसने जन्म लिया धरा पर,
उसके शरीर पर कब तक टिका मया मल है।
अर्धरात्रि में एक रात चला कुमार अब निश्छल है।
छोड छाड़ सारे सांसारिक सुख मोह को,
ज्ञान प्राप्त करना ही जिसका निश्चित अटल है।
वर्षों तक साधना कर वटवृक्ष के नीचे,
पाया ज्ञान बैसाखी पूर्णिमा का वह पल है।
प्रतिपादित किया जिसने बौद्ध धर्म को,
जानेगा बुद्ध जिसे आने वाला कल है ।
ईश्वर स्तुति और जीवों पर करो दया,
संसार नहीं यह एक मात्र कर्म स्थल है।
दिया ज्ञान जिसने भवबंध मोचन का जग को,
वही महात्मा बुद्ध युवराज सिद्धार्थ का कल है।
लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
No comments:
Post a Comment