विशेष जानकारी पाएं

5/23/21

मेरी प्यारी मां':- ऊषा जैन

मेरी प्यारी मां':- ऊषा जैन 

Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करे

विषय-- माँ

शीर्षक -'मेरी प्यारी मां':- ऊषा जैन 


शत शत नमन  करती हूं माँ

तुम ही मेरी हो आराध्या माँ

हृदय तल में बसी हुई तुम 

सांसो की हर लय में हो माँ

तुम याद बहुत आती है माँ


ईश्वर को हमने न देखा

आंख खुली तो तुझको देखा

है तेरा उपकार बहुत

 नौ मास कोख में सहेज रखा 

 तू ही है जन्म दात्री है माँ

 अवतरित किया हमें धरा पर 

तुम याद बहुत आती हो माँ


तेरी ममता भरी गोद माँ

थी सबसे सुखद पनाह माँ

नव पल्लव से नाजुक तन को

 तूने प्यार से सींचा माँ

तेरे कलेजे का टुकड़ा थी 

हु मैं तेरी ही परछाई मां

क्यु छोड़ के चली गई माँ

तुम याद बहुत आती हो माँ


तेरे आंचल की छांव माँ 

 था ममता का  गांव माँ

वह मीठी सी तेरी लोरी माँ

मुझे याद बहुत आती है माँ

तेरी  प्यारी सी भोली सूरत माँ

थी ममता की  अनमोल मूरत 

तू ही  तो मेरी दुनिया थी माँ

तू ही मेरी पूजा थी

तू दूर है मुझसे चली गई माँ

मुझे याद बहुत आती हो माँ


तेरे आंचल से आती थी खुशबू 

वो मसालों की सौंधी महक माँ

मेरे दिल को बहुत लुभाती थी

कितने ही रूप तुम धरती थी

कभी सखी बनी कभी गुरु बनी

गुड़िया गुड़िया मुझ संग खेली

हरदम साथ रहती थी माँ

मुझे याद बहुत आती हो माँ


तू ही पहली गुरु थी मेरी

मुझे चलना सिखलाया माँ

जीवन के पथ पर

बढ़ना सिखलाया माँ

ठोकर लगने पर उठना

और संभलना सिखलाया माँ

अच्छे बुरे का ज्ञान कराया  

जीवन को तूने जीना सिखाया

मुझे याद  बहुत आती हो माँ


संस्कार  के मोती से तुमने 

मेरा आंचल भर दिया था माँ

झूठ कपट से दूर रखा सदा

 ईमान का पाठ पढ़ाया था माँ

जीवन की हर रीत सिखाई

तुझको भूल नहीं पाती हूं माँ

एक बार तो तुम आ जाओ माँ

 मुझे फिर से गले लगाओ न माँ

क्यों दूर तू हमसे चली गई

तूम याद बहुत आती हो माँ


ममता की चाशनी में भिगो गई

प्रेम सुधा बरसा गई 

तेरी दुआओं से मेरी

हरदम झोली भरी रहती है माँ

पर सपनों में  आ सकती हो माँ

अपने आंचल की छाया

हम पर कर सकती हो

फिर से मसालों की सोंधी खुशबू से

 एक बार तो महका सकती हो माँ

तूम याद बहुत आती हो माँ


पर मुझको है विश्वास माँ

तुम हमको देख रही हो माँ 

मेघों की वर्षा के साथ

अपना प्यार बरसा रही हो माँ

 तुम्हें ना भूल पाए कभी माँ

हर पल याद  मुझे आती हो माँ

 तूम याद बहुत आती हो माँ


बच्चे होते मां का गुरूर माँ

तुम  मेरा गुरूर  थी माँ 

तेरी कोख से जन्म लिया 

फखर है मुझको खुद पर माँ

करूं ईश्वर से  प्रार्थना माँ

हर जन्म में तू बनना मेरी माँ

तूम याद बहुत आती हो माँ


लोग मना रहे मातृ दिवस 

पर तूम  हरदम साथ मेरे हो माँ

मेरा तो यह  सारा जीवन माँ

जीवन का  हर लम्हा माँ

 तेरे बिना न गुजरा माँ

मेरी आंखों में बसती हो माँ

दिल में तुम ही रहती हो माँ

तेरी याद बहुत आती है माँ

हर पल याद आती हो माँ


मेरी कलम से🖋

✍️  ऊषा जैन कोलकाता




लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇

            डार्क हॉर्स पुस्तक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें


फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।


इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇

https://youtu.be/OWkofHwXreg



भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।

7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇

भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇

5:- साहित्य आजकल के द्वारा आयोजित पाँचवी कार्यक्रम " प्रेम है अनमोल" की पूरी वीडियो देखें कि लिए यहाँ क्लिक करें

4:-  साहित्य आजकल के द्वारा आयोजित चौथी कार्यक्रम "कोरोना कहर 2020" की पूरी वीडियो देखें कि लिए यहाँ क्लिक करें

3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम"  भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇

कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

  साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें


 

आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

रेणु जी का जीवन परिचय यूट्यूब पर सुनें👇

कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇

            कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें



यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp  करें 7562026066


Youtube Channel link--  Sahitya Aajkal  plz Subscribe Now 


No comments:

Post a Comment