जिंदगी के ये रंग थोड़े अजीब है .... राधे मंजूषा
जिंदगी की अलग अलग रंग को दर्शाती आपकी यह कविता बहुत ही सुंदर है इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई व शेरों शुभकामनाएं
Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।जिंदगी के रंग.... राधे मंजूषा
जिंदगी के रंग....
जिंदगी के ये रंग थोड़े अजीब है,
रंगता हर कोई इसके रंग में जरूर है,
कभी ये जिंदगी रंग देगी तुम्हे खुशियों से,
तो कभी कुछ गमों का सैलाब भी होगा।
कभी किसी चीज के लिए थोड़ी मेहनत
तो कभी कोई कड़ा इम्तहान भी होगा।
कभी देगी जिंदगी कोई दोस्त,
तो कोई नफरत तुमसे रखने वाला
एक शख्स भी जरूर होगा ।
कभी जीदगी में कुछ बेमतलब रिश्ते
होगे दिल को छूते तो कहीं
मतलब निकलता कोई इंसान भी होगा ।
जिंदगी के रंग खूबसूरत भी मिलेंगे तुमको कभी,
कभी बुरे रंग जैसा कोई लम्हा भी होगा ।
बस थोड़ी हिम्मत रखना जिंदगी में,
वक्त बुरा देगी जिंदगी तो उसके बाद
जिंदगी खुशियां का एक आसमान भी जरूर होगा ।।
ये जिंदगी के रंग थोड़े अजीब है,
पर इसमें रंगता हर कोई जरूर है।।
✍️ राधे मंजूषा
मध्यप्रदेश
Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
No comments:
Post a Comment