एक खलिशसी उठती हे जहन में:- राजेश
खलिश
एक खलिशसी उठती हे जहन में,
रुह को बेचैन कर देती हे,
मज़बूर ऐ हालात की नुमाइश हो जैसे,
जिस्म झां पिघला देती हे।
एक माँ ,सड़क पर भीख मांगती,
बच्चेको दूध पिलाने अपने स्तन खोलती हे,
स्तन मानो हड्डी के बने हो,सुकूड जाते हे,
बच्चा बेबस हो मुँह फेर लेता हे,
माँ, मानो हमसे कह रही हो,
मुझे कुछ दो तो इसे कुछ मिले ।
हम देखते हे,सोचते हे,
ये तो रोजका हे, कहते हे,
जेब से चव्वनी निकाल कर देते हे,
और एक गठित अव्यवस्था का हिस्सा बन
जाते हे,
एक चव्वनी का भद्दा सा गर्व लेकर
फिर निजी काम में लग जाते हे।
हम जानते हे ये उसका नही, हमारे लिए रोज का हे,
अपने आप से पर्दा कर लेते हे।
जहेन से उठते सवाल को दबाना फितरत हे,
रोज की चव्वनी उसे आराम पसन्द गुलाम बनाती हे,
रोजकी चव्वनी हमे गुलाम पसंद इंसान बनाती हे।
खुद ही में मस्त हम इसे अपना हिस्सा बनाते हे
एक बेरहम, बदनुमा, इंतजाम का हिस्सा बन जाते हे।
✍️ राजेश
महाराष्ट्र
लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
अति सुन्दर सार्थक हृदयस्पर्शी सृजन के लिए आदरणीय कविवर को सहृदय बधाई नमन!
ReplyDelete