इश्क और इंक़लाब:- एम.जेड.एफ कबीर
आपने जिस तरह से शादी कहें या जीवन में एक अनमोल रिश्ता बनाने वाले पलों औऱ उसके उद्देश्यों से सभी को कविता के माध्यम से रूबरू कराया है वह काबिलेतारीफ है। बहुत ही सुंदर सृजन हेतु आपको बहुत बहुत बधाई व ढेरों शुभकामनाएं आदरणीय।
कविता : *इश्क और इंक़लाब*
शादी करना अगर है
नर्म बिछावन व गर्म बाहों में सोना
परंपरा निभाना, परिवार बसाना
माता-पिता के अरमानों को पूरा करना
तो ऐसी शादी से है परहेज़ मुझे।
शादी करना अगर है
नयनों में नयन मिलाकर
अपने जीवन साथी को चुनकर
सातों जनम साथ निभाने की कसम लेकर
अग्नि का सात फेरा लेना
और फिर अगले दिन, अगले साल से
बात-बात में झगड़ना
चेहरे की चमक या घर की रौनक खत्म होते ही
प्यार भी खत्म हो जाना
तो ऐसी शादी से है घृणा मुझे।
शादी करना अगर है
जिस्मानी व ज़हनी सुख पाने का
मज़हबी करार
दहेज का लेन-देन कर
देन-मोहर की रकम को तय कर
मज़हबी कुछ आयतों को पढ़कर
"हां मैंने कबूल किया" कहना
और फिर ताउम्र अपने हमराह से
अपनी ज़िद, अपनी फरमाइश को
कबूल करवाते रहना
उसके हक़-हकुक़ को छीनकर
उनका बेड़ा गर्क कर
प्यार से मीठी बोली बोलना
तो ऐसी शादी के हैं सख़्त ख़िलाफ़ हम।
शादी करना अगर है
घर-गृहस्थी बसाकर अपने नस्ल की
घर-गृहस्थी की चिंता करते रहना
नए रिश्ते-नातों को ताज़ा करते रहना
अपना मक़सद, अपने उसूलों के साथ
अनवरत समझौता करते रहना
अपने जीवन के मिशन को त्याग
'ज़ीरो एक्सप्रेस' में सफर करना
जिसका गंतव्य स्थान शुन्य है
और फिर शुन्य की परिक्रमा करते रहना
तो ऐसी शादी में नहीं है कोई दिलचस्पी मेरी।
गर शादी करना
है दिलों का मेल
विचारों की एकता
कलम की ताकत
भाषणों की शक्ति
मंजिलों को पाने में निस्वार्थ सहयोग व समर्पण
गीत-संगीत में संगत देना
रचना व सृजन में साथ देना
क्रोधित मन के अंगारों से
मुठ्ठी को हवा में लहराना
वसंत मौसम में भी
सुंदर वादियों में घुमते हुए
सुंदर दुनिया बनाने की कोशिश करते रहना
जात-धरम के दीवारों को गिराकर
भेदभाव रहित समाज के निर्माण में
सक्रिय भूमिका निभाना
सिसकते लोगों की अश्रुओं को पोंछ कर
चेहरे पे मुस्कुराहट लाना
मलिन बस्तियों में जाना
दबे-कुचले को सशक्त करना
दिग्भ्रमित लोगों को सही पथ दिखाना
शोषित जनों की बिखरी आवाज को
एक मंच में लाना
बंद मुट्ठियों में उर्जा का संचार करना
तो ऐसी शादी दिल से है कबूल मुझे।
मंज़ूर है मुझे ऐसी शादी
चाहे तुम रहो जिस भी जात-धर्म से
चाहे करो शादी मंदिर या मस्जिद में
या फिर कोर्ट-कचहरी में
चाहे मानते रहो अपना धर्म जीवनभर
कोई हर्ज नहीं है मुझे इससे
कबूल है मुझे ऐसा वैवाहिक जीवन।
गर
करते हो तुम मुहब्बत
मेरे इन ख्यालातों से
समाज बदलाव के जज़्बातों से
कलम की धार से, शब्दों की वार से,
मेहनतकशों की दुनिया बेहतर बनाने
खुद रहते हो मगन
करते रहते हो संघर्ष
गैर बराबरी के ख़िलाफ़
तो मुझे तुमसे बेपनाह मुहब्बत है।
हम करते रहेंगे इश्क इक दूजे से
चाहे बंध न सकें वैवाहिक बंधनों से
पर जारी रहेगा हमारा मन का मिलन
विचारों का सफर, संग्रामी जीवन।
जिंदा रहेगा हमारा इश्क
मेहनतकशों के बीच
नाइंसाफी के ख़िलाफ़
उठते तूफानों के बीच
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की मांग लिए
समानता, भाईचारा का संदेश लिए
जारी आंदोलनों के बीच।
मिटा नहीं सकता कोई
हमारे पदचिन्हों को
जिंदाबाद रहेगा हमारा
*इश्क और इंक़लाब*।
✍️ एम.जेड.एफ कबीर
( कटिहार, बिहार)
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
लोकप्रिय पुस्तक डार्क हॉर्स पुस्तक जिसने एक साधारण व्यक्ति को महान साहित्यकार बना दिया इसे जरूर खरीदें क्योंकि यही पुस्तक ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मान लेखक को दिलाया है।👇👇
इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
फणीश्वरनाथ रेणु जी की पूरी जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सभी रचनाकार Boya BYM1 20ft length की माइक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या पूरा डिटेल्स चेक करें।
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
आपने जिस तरह से शादी कहें या जीवन में एक अनमोल रिश्ता बनाने वाले पलों औऱ उसके उद्देश्यों से सभी को कविता के माध्यम से रूबरू कराया है वह काबिलेतारीफ है। बहुत ही सुंदर सृजन हेतु आपको बहुत बहुत बधाई व ढेरों शुभकामनाएं आदरणीय।
ReplyDeleteअपने मनोभाव को व्यक्त करती सुन्दर सार्थक संदेश देती बेहतरीन कविता के लिए आदरणीय को सहृदय बधाई संग अनंत मंगलकामनाएं ।
ReplyDelete