विशेष जानकारी पाएं

9/6/21

शिक्षक राष्ट्र निर्माता है:- एम० एस० हुसैन "कैमूरी"


शिक्षक राष्ट्र निर्माता है



दूर  करे  अंधियारा  जो

वह दीपक  कहलाता है

दूर कर दे  अज्ञानता जो

वही शिक्षक कहलाता है


अच्छे और बुरे कार्य को 

जो अस्पष्ट  समझाता  है

सबसे रखो तुम प्रेम-भाव

वह सदैव यही बतलाता है


अपने खुद वहीं खड़ा रहकर

तूझे आसमां तक पहुंचाता है

खुद की अकेली पहचान पर

वह अनेकों पहचान दिलाता है


किसी  को जज ,अफसर  तो

किसी को कोई पद दिलाता है

अपने वह ही शिक्षक बनकर

न जाने क्या-क्या बना जाता है


खुद ही वर्तमान बनकर वह

शिष्य को भविष्य बताता है

शिक्षण कार्य में वह सदैव ही

खुद को अर्पण कर जाता है


मेरे शिष्य पहुंचे शिखर पर

दिल में यही ख्याल लाता है

शिष्य हित में सर्वज्ञ लगाकर

सदैव शिक्षक राष्ट्र निर्माता है


एम० एस० हुसैन "कैमूरी"

   शिक्षक सह युवा कवि

     मोहनियां कैमूर बिहार

Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now...


Subscribe Now...


यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


5 comments:

  1. साहित्य आजकल समूह के संपादक महोदय का महोदय का बहुत बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. मैं भी यहां अपनी कविता प्रकाशित करवाना चाहता हूं,
    इसकी क्या प्रक्रिया है।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रचना,शब्द चयन और लय भी।

    ReplyDelete
  4. अति सुन्दर सार्थक कविता के लिए आदरणीय को सहृदय बधाई संग अनंत शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete