10/15/21

राष्ट्र भाषा के अभाव में गूंगा देश है:- डा पूनम श्रीवास्तव



राष्ट्र भाषा----


राष्ट्र भाषा के अभाव में,

गूंगा देश है, जनता गूंगी।

भारत मां है सिसक रही,

वेदना से पीड़ित पिहक रही,

कहना चाहे पर न कहती है,

हो मौन पिहकती रहती है,यह

शायद पीड़ा की अतिशयता है,

कहां गायब हुई इयत्ता है,

राष्ट्र भाषा हमेशा से रही,

राष्ट्र की असली अस्मिता है।

तब आज हुआ आखिर क्या है,

हिंदी में नहीं होता बयां है,

क्या बाधा है क्या पीड़ा,

जो मौन हो रही वीणा है।

भाषिक गुलामी अपनाते हो

और फूले नहीं समाते हो।

अब शर्म आयेगी तुझको तब

तू पुकारेगा मां न बोलेगी,

भाषा का अधूरा ज्ञान लिए

तू चीत्कारेगा पर वह मुख ना खोलेगी।

देखो विदेशियत ओढ़ पहन कर ऐसा स्वांग रचाओ ना।

भारत माता की अभिव्यक्ति को अब विक्लांग बनाओ ना।

बहुत सिसक चुकी मां भारती

अब न सिसकी लेगी न रोएगी।

अपनों से अपनी भाषा में बात

करेगी भाव के मोती पिरोएगी ‌‌।

भारत मां की प्यारी इच्छा कि,

अपने बच्चों को न भटकने दूंगी।

 ले संकल्प हमारी जनता,

    ना होगी बहरी गूंगी।

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।

✍️ डा पूनम श्रीवास्तव

 असिस्टेंट प्रोफेसर 

हिंदी विभाग सल्तनत बहादुर पी जी कालेज 

बदलापुर जौनपुर।

Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



No comments:

Post a Comment