साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर:-
शांति दूत सम्मान से सम्मानित हुए युवा कवि हरे कृष्ण प्रकाश
पूर्णियां के युवा कवि हरे कृष्ण प्रकाश को शांति दूत सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लोकप्रिय साहित्यिक मंच काशी काव्य संगम बिहार इकाई (रजि.) के द्वारा दीपावली से ठीक पहले आयोजित कार्यक्रम “सुकून वाला जीवन दीप” विषय पर परिचर्चा सह काव्य गोष्ठी में हरे कृष्ण प्रकाश द्वारा उत्तम प्रस्तुति देने पर दी गई है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री प्रकाश ने बताया कि साहित्यिक परिचर्चाओं और ऑनलाइन काव्य गोष्ठी के आयोजन से बिहार में साहित्यिक क्षितिज को एक नया आयाम देने के लिए प्रयासरत काशी काव्य संगम बिहार इकाई ने दीपावली से ठीक पहले “सुकून वाला जीवनदीप” विषय पर ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित की। इस कार्यक्रम में देश भर के चालीस से ज्यादा साहित्यकारों ने भाग लिया था।
हरे कृष्ण प्रकाश पूर्णियां के उभरते हुए लेखक हैं और काव्य विद्या में इनकी विशेष अभिरुचि है, श्री प्रकाश की कई कविताएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है। ज्ञात हो कि हरे कृष्ण प्रकाश को इससे पहले योग गौरव सम्मान, काव्य माधुर्य सम्मान, विवेकानंद स्मृति सम्मान, राखी स्मृति सम्मान, गुरु इंद्र स्वप्न्न सम्मान, गुरु द्रोणाचार्य सम्मान के अलावा भी कई साहित्यिक मंचों से सम्मानित किया गया है।
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलाक खान भारतीय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव नसीमा निशा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राय, प्रदेश सचिव विपिन कुमार चौधरी, राष्ट्रीय संरक्षक आलोक सिंह, प्रवक्ता जितेंद्र जयसवाल व कार्यक्रम का संचालन कर रही राजस्थान की कवयित्री तमन्ना गोयल और उत्तरप्रदेश की कवयित्री विभा तिवारी आदि सदस्यों का हरे कृष्ण प्रकाश ने आभार प्रकट किया।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई !
ReplyDeleteऐसे ही प्रगति करते रहें।
बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएँ आशीष ।
ReplyDeleteI've no words..such a wonderful youth
ReplyDeleteThanks from bottom of my heart dear
Delete