विशेष जानकारी पाएं

11/1/21

बायसी के कवि अशोक को किया गया सम्मानित

साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर:-  

कवि अशोक को मिला शान्ति दूत सम्मान-2021 

*********************************


           जिला पूर्णियाँ प्रखंड बायसी पंचायत आसजा मोबैया गाँव बाँसबाड़ी के शिक्षाविद व समाजसेवी अशोक प्रियदर्शी को दीपावली के उपलक्ष्य में काशी काव्य संगम बिहार इकाई के द्वारा प्रदत्त सुकून वाला जीवनदीप विषय पर परिचर्चा-सह- काव्य गोष्ठी में उत्तम प्रस्तुति के लिए शान्ति दूत सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया है । इस काव्य गोष्ठी में देशभर के नामचीन साहित्यकारों,कवियों ने भाग लिया।  इससे गौरवान्वित महसूस कर रह हैं ।


यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।


 अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार,मेरी सरकार,जन सम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा ई-क्विज़ में भाग लेने के पश्चात प्रधानमंत्री सफरनामा सहभागिता सम्मान-2021 से भी सम्मानित किया गया है । उन्हें दोनों क्विज प्रतियोगिता में ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है । यह प्राथमिक विद्यालय परतिया टोला में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं । इसके पूर्व भी इन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।

            इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ बिहार पटना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि श्री प्रियदर्शी शिक्षण कार्य के अलावे कवि,लेखक, टिप्पणीकार, स्तम्भकार, रंगकर्मी, समाजसेवी भी हैं,साथ ही साथ वह संघ का राज्य कार्यकारिणी सदस्य ,बिहार -सह- वरीय जिला उपाध्यक्ष,पूर्णियाँ भी हैं । साथ ही साहित्य सुधा मँच भागलपुर का मीडिया प्रभारी भी हैं । 

            पूर्णिया जिला अध्यक्ष तरुण पासवान मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि श्री प्रियदर्शी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति है । प्रधानाध्यापक सह संचालक डॉ प्रकाश प्रभात ने कहा की यह सभी क्षेत्रों में अव्वल आते हैं । बधाई देने वालों में जगदीश प्र० राय,सान्तना रॉय,बाबा अर्जितानन्द,लक्खी प्रियदर्शी,तुफानू माँझी,ललित कुमार,, संजय कुमार,अवधेश कुमार,जगमोहन दास,सनोज कुमार,आदिल अनवर,मनोज कुमार दास,अर्जुन लाल माँझी,परमेश्वर लाल दास,शिवपूजन दास ,पप्पू दास,विष्णु देव ऋषि,अनुमंडलीय अध्यक्ष-सह- मीडिया प्रभारी भागलपुर तिलकधारी हरिजन,दिलीप कुमार,उमेश राय,मो०उमर, समीर सिंह राठौड़, साहित्य आजकल के संस्थापक हरे कृष्ण प्रकाश शामिल हैं । इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।


Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


No comments:

Post a Comment