विशेष जानकारी पाएं

11/23/21

ना देना किसी को नसीहत यारों :- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आजाद


  ना देना किसी को नसीहत यारों 

ना देना किसी को नसीहत यारों :- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आजाद  

ना देना किसी को नसीहत यारों ।

नसीहत देना एक बुरा काम है ।।

दी है नसीहत तो यह हाल है ।

मेरा घर ही मुझसे नाराज है ।।

ना देना किसी को --------------------।।


मैंने सोचा कि यह तो मेरा घर है ।

यहाँ सभी अपने है , ना कोई डर है ।।

लेकिन सोच उनकी थी , कुछ और ही ।

समझाया उन्हें तो ढाया कहर है ।।

कर दिया मुझको दर से उन्होंने बाहर ।

नसीहत पे उनका यह अंदाज है ।।

ना देना किसी को -------------------------।।

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।

उसके दामन पे कोई नहीं दाग हो ।

उसके साथ बुरा नहीं अंजाम हो ।।

छोड़ दे वह शौक आशिकी का यह ।

जिंदगी उसकी कल को न बदनाम हो ।।

उसको लगने लगा हूँ दुश्मन अब ।

मेरी नसीहत से मुझसे वो नाराज है ।।

ना देना किसी को --------------------------।।


✍️ (स्वरचित & स्वलिखित )

- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आजाद 

राजस्थान


Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

Email:- sahityaaajkal9@gmail.com

 Whatsapp:- 7562026066

     संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश

          (पूर्णियां, बिहार)

...Subscribe Now... 

1 comment:

  1. अत्यंत सुंदर संदेशप्रद सृजन के लिए सहृदय बधाई आदरणीय!

    ReplyDelete