विशेष जानकारी पाएं

11/14/21

नेहरु जी:-नीतू रानी "निवेदिता"


नेहरु जी

********



आज है 14 नवंबर का दिन

आज के दिन हैं बड़े महान,

आज हीं जन्म लिए नेहरू जी

आपके लिए गाते जय गान।


जब आप थे माता के गर्भ में

एकबार आपके माता-पिता गंगातट पर पहुॅ॑चे,

आपके पिताजी एक ज्योतिषी को 

आपकी माता को दूर से दिखलाएॅ॑,

बोले ज्योतिष यह बच्चा विनाशकारी है 

इसको पृथ्वी पर आने मत दो,

जहर देकर मार दो इन दोनों माॅ॑ बेटे को।


दूर खड़ी थोड़ी सी सुनी माॅ॑ 

ये ज्योतिष जहर -जहर क्या बोल रहा,

पिता मोतीलाल नेहरू ने 

जहर को छुपाकर बोले

ज्योतिष बच्चे का नाम जवाहर रखने को  बतला रहा।

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।

जब जन्म लिए आप इस धरती पर

 तब वही नाम जवाहर लाल पड़ा,

जिस ज्योतिष ने आपको विनाशकारी बतलाया,

उल्टे आप देश के प्रथम प्रधानमंत्री बनकर दिखलाया।


14 नवंबर 1889 ब्रिटिश भारत इलाहाबाद में इनका जन्म हुआ,

पूरा नाम था जवाहरलाल नेहरू

बच्चे आपको चाचा नेहरु नाम से पुकारा।


आपके पिता मोतीलाल नेहरू

जो धनी बैरिस्टर कश्मीरी पंडित थे,

आपकी माता थी स्वरूपा रानी

जिन्होंने आपकी लालन पालन की,

आपके दादाजी गंगाधर नेहरु

सौभाग्यशाली दादी का नाम जीवरानी था।


 पत्नी आपकी कमला नेहरू

विजयालक्ष्मी और कृष्णा दो बहनें थीं,

विजयालक्ष्मी संयुक्ता महासभा की

पहली महिला अध्यक्ष बनीं,

छोटी बहन कृष्णा हठीसिंग 

एक उल्लेखनीय लेखिका बनी।


1890 के दशक में

दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल और विश्वविद्यालय  में,

आपने लाॅ और उच्च शिक्षा प्राप्त की ।


आपकी एक  बेटी थी इंदिरा

जो  आपकी एकलौती प्यारी थी,

चली आपके नश्ले कदम पर

वह भी आपके तरह प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी।


आपने की थी बहुत पढ़ाई

और किये बड़े -बड़े पद पर काम,

कभी न किए आराम आपने

रात  भर जग कर किये देश के लिए काम।


आप थे देश के प्रथम प्रधानमंत्री

आपकी बेटी इंदिरा जी हुई

इसी पद से हुई महान,

जब तक सूरज -चाॅ॑द रहेगा

तब तक रहेगा आप दोनों का नाम।


आप थे बच्चों के प्यारे चाचा

और थे बच्चों के न्यारे चाचा,

बच्चे करते थे आप से बहुत प्यार

आप भी करते थे बच्चों को दुलार।


27 मई 1964 को एकाएक आपको हार्ट अटैक आया ,

आप सो गये सदा के लिए

यह देखकर भारतवासी ने रोया,

आपके जैसे प्रधानमंत्री खोकर

सबको लगता था अब कोई ऐसा प्रधानमंत्री कभी न बनेगा।


इसलिए हम सब भारत वासी मिलकर

आज मना रहे हैं आपका जन्मदिवस

आपके जन्म दिन पर करते हैं हमसब 

आपको शत्-शत् कोटि नमन 🙏

***********************

नीतू रानी "निवेदिता"

     पूर्णियाॅ॑ बिहार

Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

Email:- sahityaaajkal9@gmail.com

 Whatsapp:- 7562026066

     संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश

          (पूर्णियां, बिहार)






        

🙏🙏🌹🌹🌹🙏🙏

No comments:

Post a Comment