साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर:-
देश-विदेश के दो दर्जन कवियों ने किया काव्य पाठ। मगही लघु फिल्म 'तिलक' का हुआ प्रदर्शन ।
मगही फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को एक मंच पर आने का हुआ आह्वान।
विश्व मगही परिषद के बैनर तले अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल का 55वाँ बेबीनाॅर कार्यक्रम अन्तरराष्ट्रीय मगही कवि सम्मेलन परिषद के अध्यक्ष डा0 भरत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव प्रो0 नागेन्द्र नारायण ने किया।
55वाँ बेबीनाॅर का शुभारंभ मगही के वरिष्ठ गीतकार जयराम देवसपुरी ने 'जय शारदे' सरस्वती वंदना से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 भरत सिंह ने कहा कि मगही के युवा कवियों-कवयित्रियों को मगही के कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखकर दिल खुशी से भर उठता है ।यदि यही उत्साह बना रहा तो देश-विदेश में मगही का डंका बजके रहेगा। डा0 भरत सिंह ने कहा कि मगही फिल्म निर्माण से मगही भाषा के संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह मिलने का पथ आसान हो सकेगा।
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मगही के लघु फिल्म ' तिलक' का प्रदर्शन और उसके निदेशक राहुल वर्मा ,मगही बाॅयज विश्वजीत और युगल के साथ -साथ 'तिलक' फिल्म के किरदार रंजन सिन्हा और राजकमल रहे। मगही लघु फिल्म से जुड़े राजेश मझवेकर ने बताया कि 'तिलक' मगही लघु फिल्म 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ' को केन्द्र में रखकर फिल्माया गया ।इसकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक देश-विदेश में हुई।
इस अवसर पर परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव प्रो0 नागेन्द्र नारायण ने कहा कि मगही के विकास में मगही फिल्म की भूमिका अहम होगी। मगही फिल्म निर्माण में लगे लोगों को विश्व मगही परिषद एक मंच पर लाकर मगही फिल्म निर्माण को गति प्रदान करने का काम करेगा।लघु मगही फिल्म 'तिलक' के निर्माण में मगही साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार राजेश मंझवेकर की फिल्म निदेशक राहुल वर्मा ने खूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अन्तरराष्ट्रीय मगही कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश-विदेश से दर्जनों नामचीन और युवा कवियों-कवयित्रियों ने मगही काव्य की रस वर्षा से श्रोताओं का मनोरंजन किया तो देश और समाज की विविध समस्याओं से भी अवगत कराया।
नालंदा के वरिष्ठ मगही कवि जयराम देवसपुरी , नवादा के चर्चित कवि राजेश मंझवेकर और ओंकार कश्यप की व्यंग्य रचनाओं की काफी प्रशंसा हुई। न्यूजीलैंड से जुड़े प्रेम प्रणव कश्यप, दिल्ली से प्रभाकर प्रभु, राजस्थान से सतीश शांडिल्य, झारखंड से सुष्मिता सिन्हा'सीमा' जहानावाद से डा0 रविशंकर शर्मा,अरवल से महेंद्र प्रसाद देहाती और शेखपुरा से ममता कुमारी आदि ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। युवा कवि गौतम कुमार सरगम और कवयित्री सिन्धु कुमारी ने अपनी भक्तिपरक रचनाओं से भाव विभोर कर दिया। गजलकार राजेन्द्र राज के मगही गजल को सुन लोग झूम उठे।
दुबई से संतोष कुमार, नेपाल से फुलगेन मगही के साथ- साथ मगही के वरिष्ठ कवि नरेन्द्र प्रसाद सिंह, लालणणि विक्रांत, प्रसिद्ध मगही गीतकार राजकुमार प्रसाद सहित देश-विदेश से लाखों लोगों ने कार्यक्रम का आनन्द लिया।
परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव प्रो0 नागेन्द्र नारायण ने धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में विश्व मगही परिषद और कई उत्साहवर्द्धक कार्यक्रम की शुरुआत की योजना बना रहा है जो बहुत जल्द शुरु किया जाएगा। इसके लिए आप तमाम श्रोताओं का सुझाव भी आमंत्रित है।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment