विशेष जानकारी पाएं

12/15/21

डीयर गर्ल्स!! :- संध्या यादव "साही"

-: लडकियों के लिए दो शब्द:- 


डीयर गर्ल्स!! खुद को पहचानो । आप सिर्फ अपने पिता की परी हैं । ये जमाना हर कदम पर आपको रोकेगा- टोकेगा कि आप ये नहीं कर सकतीं या आप वो नहीं कर सकतीं क्योंकि आप लड़की हैं । लड़की होने को अपनी कमजोरी नहीं ताकत बनाईये। आप भी खुदा का बनाया एक नायाब तोहफा हैं ।

                      आप किसी भी तरीके से किसी से कमतर या कमजोर नहीं हैं । आपको सिर्फ सीता- सावित्री जैसी पतिव्रता स्त्रियों के उदाहरण दिए जाते हैं । हाँ! पतिव्रता बनिए लेकिन अपनी एक अलग पहचान भी रखिये। अपना एक अलग अस्तित्व भी रखिये। आप सिर्फ अपने पति या पिता की परछाई बनकर मत रह जाईये।

अपने हक के लिए लड़ना सीखिये क्योंकि जमाने में हक माँगने से नहीं छीनने से मिलता है । यह जरुरी तो नहीं कि आप सिर्फ इसलिए कलाम नहीं बन सकतीं या भगत सिंह और विवेकानंद नहीं बन सकतीं क्योंकि आप स्त्री हैं । स्त्री! ध्यान दीजिये इस शब्द पर आप जगत को पैदा करने वाली स्त्री हैं । आपकी शक्तियाँ असीम हैं । आपके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है । फिर क्यों आप इसे अपनी कमजोरी बनाए बैठी हैं । उठिए! जागिये! आप अगली कलाम हो सकती हैं । आप अगली विवेकानंद हो सकती हैं । इन श्रंगार- आभूषण और झूठी तारीफों के बंधनोंज को तोड डालिए और दिखा दीजिये समाज को आप इन चीज़ों की मोहताज नहीं है । 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।

                     आपसे कहा जाता है कि आपके हाथ में चूडियां अच्छी लगती हैं और फिर मजाक बनाया जाता है कि चूडियों वाले हाथों में सिर्फ बेलन अच्छा लगता है । आप को कोमल कहने में कमजोरी का व्यंग्य छिपा रहता है । आप को अबला कहा जाता है । क्या आप अपनी रक्षा करने में समर्थ नहीं हैं? 

अपने पर्स में लिप्स्टिक चाकू रखना शुरू कर दीजिये ताकि आप चीर डालें उस हर एक राक्षस को जो आपकी आबरू लूटना चाहता है वर्ना यह समाज बाद में सिर्फ आप के चरित्र पर उंगली उठायेगा और आप सबको सफाई देते- देते थक जाएँगी। अपने चेहरे पर मेकअप की बजाय आत्म विश्वास और मजबूती का तेज रखिये। 

अंत में अगर आप लड़की हैं तो यह गौरव का विषय है । आपकी क्षमताएँ असीमित हैं । इन्हें पहचान कर अपने क्षेत्र में आगे बढिए और फिर देखिये कि अपने पैरों पर खडे होकर कितना आजाद महसूस करेंगी आप। आप सबके लिए मेरी शुभकामनाएं!!                                   

      ✍️- संध्या यादव "साही"

                   उत्तरप्रदेश

             



Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 



यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

Email:- sahityaaajkal9@gmail.com

 Whatsapp:- 7562026066

     संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश

          (पूर्णियां, बिहार)

                           ...Subscribe Now...                       





No comments:

Post a Comment