नारी सशक्तिकरण
नारी सशक्तिकरण का करते है प्रचार
पर कितनी हम नारी का अबतक किए उद्धार
जहाँ भूख से आत्मग्लानि ,बहती अश्रु धार में
ले चलता हूँ आप सभी को, रूप के उस बाजार में
पल पल मरती जहाँ जिंदगी घुंघुरू की झंकार में
लाज का गहना उतर गया है , तबले और सितार में
सज धज कर जो खड़ी है बिकने सोचो किसकी बहना है
किसकी माँ है,किसकी बेटी बोलो किसे क्या कहना है
कल तक थी ये कली सभ्य मानव के ही उपवन की
लगा रही है आज बैठ कर मोल स्वयं निज यौवन की
यहाँ पुत्र और पिता भी आते , आते भाई भैया भी
यही एक अबला तब बनती ,बहु ,बहन और मैया भी
जीवन के कुछ अर्थ ढूंढिए , इनकी करुण पुकार में
ले चलता हूँ आप सबों को जिस्म के उस बाजार में
मानव सबसे सभ्य ज़मी पर , हम यह दावा करते हैं
शाम ढले जा इसकी गोद में मुँह को काला करते है
लोभ काम के नींव पे ,कब तक कोई राष्ट्र टीक पाएगा
चरित्र पतन हो गया हो जिसका, क्या आगे बढ़ पाएगा
तन आखिर ये बेचने बैठी है क्यों वहा बाजारों में ?
“ क्यों"में उत्तर मिल जायेगा ढूँढो जरा विचारो में
चाह रही सीता की बेटी, कब निकले इस नर्क से
चाह रही छुटकारा पाने रूप के लोभी कर्क से
आज मदद को नहीं उठे तो ,निश्चित ये कर गुजरेगी
झूठे कामी पुरुष समाज के ,कल ये मुँह पर थूकेगी
एड्स और टी बी, बीमारी पाती ये अभिसार में
ले चलता हूँ आप सबों को जिस्म के उस बाजार में
नारी सशक्तिकरण करना हो तो बंद करो झूठा प्रचार
उसकी अशिक्षा दूर करो और जीवन में ला दो बहार
शबनम मेहरोत्रा
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश
(पूर्णियां, बिहार)
No comments:
Post a Comment