अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पटना ! अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन का बालिका सशक्तिकरण को समर्पित वार्षिकोत्सव का आयोजन बी• आई• ए• के हाल में किया गया ।
यह कार्यक्रम बालिकाओं का , बालिकाओं के लिए, बालिकाओं के द्वारा आयोजित था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, भा • प्र • से• ,सचिव ,गृह विभाग थे ।श्रीमती रचना पाटिल , भा• प्र•से• ,अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग विशिष्ट अतिथि थीं। कार्यक्रम में पद्मश्री सुधा वर्गीज, बिहार इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल, श्री आर• एन• सिंह आइ• पी• एस• ( सेवा निवृत्त) , श्री श्याम जी सहाय , भा• प्र• से •( सेवा निवृत्त) डा• राजेश चौधरी , अभिनव एवं वरिष्ठ साहित्यकार एवं चित्रकार श्री सिद्धेश्वर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव भा• प्र• से•,श्रीमती रचना पाटिल , भा• प्र• से• , श्री श्याम जी सहाय , भा• प्र• से• ( सेवा निवृत्त), श्रीमती ज्योति श्रीवास्तवा एवं अभिवंचित वर्ग की तीन बालिकाओं के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
श्री श्याम जी सहाय के द्वारा की नोट एड्रेस के बाद अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक सचिव, सेवानिवृत्त अपर सचिव , सामान्य प्रशासन विभाग श्री आनन्द बिहारी प्रसाद ने संस्था के उद्देश्य , गतिविधि एवं आज के कार्यक्रम की रूप रेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण सशक्तिकरण के साथ ही उनका भावनात्मक एवं नैतिक सशक्तिकरण भी अत्यावश्यक है।
श्रीमती रचना पाटिल भा• प्र• से• ने कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं निःशक्त नहीं है। वे शक्ति की स्रोत हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज की बालिकाएं ही कल की नारी है । सशक्त बालिका यानी सशक्त नारी , सशक्त समाज एवं सशक्त राष्ट्र। आवश्यकता है कि उन्हें आगे बढ़ने की । अभिभावकों से उनका अपील था कि वे अपनी इच्छाएं बालिकाओं पर नहीं थोपें । उन्हें अपनी जिंदगी जीने दें,पारंपरिक शिक्षा के साथ डिजिटल शिक्षा एवं मनोरंजन बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया । पहले सत्र में अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं की संस्था *नारी गुंजन * , *रेनबो होम्स* , तथा *महिला आई • टी• आई • नवादा* के द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बालिकाओं के द्वारा गीत, नृत्य एवं लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति हुई।
अपने उत्कृष्ट मंच संचालन से शिवानी गौड़ ने दर्शकों को बांधे रखा ।
द्वितीय सत्र में बालिका विमर्श का आयोजन किया गया जो अत्यंत सार्थक कार्यक्रम था । एक पक्ष बालिकाएं थी जो कल की नारियां होंगी । दूसरी पक्ष महिलाएं थी जो कल की बालिकाएं थीं ।बालिकाओं ने अपनी उड़ान के मार्ग में आ रहे अवरोधों एवं लिंग भेद पर खुलकर अपने विचार प्रस्तुत किये। दरअसल उन्हें अपने विकास के लिए खुला आकाश और ऊँची उड़ान के लिए पंख , अभिभावकों का हौसला और विश्वास चाहिए।
इसके बाद काव्य धारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केवल महिला कवयित्रियों ने कविता पाठ किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अभिलाषा सिंह द्वारा किया गया । पूनम आनन्द , पूनम सिन्हा श्रेयसी,राजकान्ता ,आर • भारती मिश्रा , लता पाराशर,खुशबू , शिवानी गौड़ 'अभिलाषा सिंह , आकांक्षा अनुभूति , अदिति झा, शालिनी सिंह एवं पूजा रितुराज आदि कवयित्रियों एक से एक बढ़कर प्रभावकारी कविता पाठ किया । सिमरन शुक्ला एवं श्रेया के गीत और सौम्या शंकर, महिमा शंकर, अनामिका गुप्ता तथा शिवाजलि के नृत्य एवं आकांक्षा के एकल नाट्य ने दर्शकों को भाव विभोर एवं मंत्र मुग्ध कर दिया । सौम्या कृति , दीक्षा सिंह एवं अन्य बालिकाओं के द्वारा अपनी पेन्टिंग भी डिसप्ले किया गया जो उच्च कोटि की थीं।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का मंच संचालन शिवानी गौड़ एवं दूसरे सत्र का आकांक्षा अनुभूति के द्वारा अत्यंत कुशल एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया।
📼📼📼📼📼📼📼📼📼📼📼📼📼
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश
(पूर्णियां, बिहार)
No comments:
Post a Comment