डार्क हॉर्स व यार जादूगर के लेखक निलोतपल मृणाल पर लगाए गए बलात्कार जैसे गंभीर आरोप
दोस्तों वर्तमान समय में उभरते हुए एक ऐसे साहित्यकार निलोतपल मृणाल जिन्होनें डार्क हॉर्स व यार जादूगर जैसे पुस्तक का सृजन कर अपनी पहचान हिंदी साहित्य जगत में स्थापित कर लिया है। इस युवा साहित्यकार पर लगे हर एक आरोप से आपको इस आलेख के माध्यम से रूबरू कराया जा रहा है।
1- कौन है निलोतपल मृणाल:-
दोस्तों निलोतपल मृणाल झारखंड के रहने वाले एक युवा प्रसिद्ध साहित्यकार हैं जिन्होंने डार्क हॉर्स व यार जादूगर पुस्तक के माध्यम से अपनी पहचान हिंदी जगत में स्थापित किया है। उन्हें साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से भी समानित किया जा चुका है। आइये उनके ऊपर लगे आरोपों को समझते हैं।
3:- निलोतपल मृणाल पर किसने लगाया गंभीर आरोप:-
दोस्तों इस प्रसिद्ध लेखक निलोतपल मृणाल पर शालिनी नामक एक युवती ने बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाई हैं यहीं नहीं सिर्फ आरोप ही नहीं बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने साथ हुई 10 साल तक के शोषण को विस्तार से बताते हुए एक पोस्ट की हैं। पोस्ट में लिखती हैं कि मृणाल लगातार 10 वर्षों से दुष्कर्म कर रहे थे और मारपीट भी किया करते थे।
3:- युवती के आरोप के बाद साहित्यकारों ने क्या कदम उठाया:-
दोस्तों जैसे ही इस घटना की जानकारी तमाम लोगों को हुई है वे सभी आश्चर्यचकित हैं और निलोतपल मृणाल के फेसबुक को खोज रहे हैं परन्तु अभी उनका फेसबुक फेज नहीं किसी को मिल रहा है। साहित्यिक क्षेत्र के लोग अभी चुप चाप अपना कार्य कर रहे हैं।
4:- लड़कीं के आरोप के अनुसार मृणाल ने क्या किया:-
दोस्तों युवती ने बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे धोखा दे कर मृणाल ने एक तलाकशुदा DSP महिला से शादी कर लिया है इस धोखे से मैं गहरी सदमा में हूँ।
नोट:- दोस्तो निलोतपल मृणाल पर लगी आरोप कहाँ तक सच है इसकी पुष्टि साहित्य आजकल नहीं करती है परन्तु यह आलेख तमाम सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल ASM न्यूज़ के आधार पर लिखी गई है । अतः इस पोस्ट को करने का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। उक्त आलेख में सोशल मीडिया से एकत्रित की गई फ़ोटो क्लिप साझा कर रहा हूँ।
No comments:
Post a Comment