दोस्तों आप भारत सरकार द्वारा सेनाओं में आधुनिकीकरण व बेरोजगारी को दूर करने हेतु शुरू की गई नई पहल अग्निपथ योजना के बारे जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही हैं । यहाँ मैं आपको Agnipath Scheme से कौन बन सकता है अग्निवीर? Agniveer को कितनी सैलरी मिलेगी? भारत सरकार के Agnipath Scheme की सभी जानकारी से अपडेट कराता हूँ।
1:- अग्निपथ योजना क्या है?
Modi सरकार ने सैन्य ताकतों में वृद्धि करने के लिए और देश के तमाम युवाओं को रोजगार देने हेतु एक नई पहल की शुरूआत की है जिसका नाम "अग्निपथ" रखा गया है। इस योजना अर्थात अग्निपथ योजना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा। सभी अग्निवीरों की सेना में नियुक्ति की जाएगी और काफी वेतन भी दिए जाने की प्रावधान है। अब वेतन कितना मिलेगा और कौन अग्निवीर बनेंगे जानने के लिए नीचे पढ़ें।
2:- Agnipath Scheme से कौन बन सकता है अग्निवीर?
दोस्तों अग्नीपथ योजना में चयन होने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से 21 वर्ष रखी गई है । जो अभ्यर्थी इस आयु सीमा में अग्निपथ योजना में प्रतिभाग करते हैं वह सभी अग्निवीर कहे जाएंगे और चयन होने के उपरांत वह कुल मिलाकर 4 वर्ष के लिए सेना में अपना योगदान देंगे । इस 4 वर्ष की अवधि में 6 माह का ट्रेनिंग भी शामिल है । ट्रेनिंग होने के पश्चात तमाम अग्निवीरों को सैनिक काम में लगाया जाएगा और वे सभी अग्निवीर देश सेवा में अपना अनमोल योगदान देंगे।
3:- Agniveer को कितनी सैलरी मिलेगी?
अग्नीपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों को प्रत्येक माह 30000 से ₹40000 सैलरी के रूप में दिया जाएगा। अग्निवीरों को अग्नीपथ स्कीम के तहत मासिक सैलरी मिलाकर सरकार के द्वारा सेवा समाप्त होने के उपरांत कुल 12 लाख से अधिक राशि प्रदान की जाएगी साथ ही सेवा के उपरांत उन्हें स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
4:- Agnipath Scheme के बाद अग्निवीरों को क्या फायदा होगा?
अग्निपथ स्कीम के तहत बहाल होने वाले सभी अग्निवीरों को सेवा समाप्ति के उपरांत जो सबसे बड़ा फायदा दिया जाएगा वह यह है कि तमाम अग्निवीरों को असम राइफल्स में बहाली होने की प्राथमिकता दी जाएगी। इससे अग्निवीर को अपने देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com
No comments:
Post a Comment