साहित्य आजकल द्वारा आयोजित "हम में है दम" कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिए सभी रचनाकारों में जो विजयी होंगे उन्हें नगद पुरस्कार स्वरूप 101 रुपया, शील्ड कप और सम्मान पत्र उनके आवास पर भेज कर सम्मानित किया जाना है। यदि आप भी भाग लेना चाहते हैं तो टीम से सम्पर्क करें।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलमकार साहित्य प्रेमी आदरणीय कवि रामसाय श्रीवास किरारी छत्तीसगढ़ आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपका सदैव साहित्य के प्रति प्रेम और स्नेह बना रहा एवं नवकलमकारों को अपने नया दिशा दिया , समाज के अमूल्य धरोहर हैं आप ,
जैसे चंदन जंगल में,
गुलाब उपवन में,
खिलते रहे आप सदा
साहित्य के आंगन में
नोबेल श्रीवास छःग,
कभी गम तो कभी खुशी है,
सबसे निराली ए जिंदगी है
कभी दुख तो ,कभी खुशी
एक प्यारी सी मुस्कान जिंदगी है
उमेश श्रीवास छग,
आपके जीवन के हर पन्नों मे,सुख से भरी कहानी हो ।
जीवन बस तुम्हारी उतनी हो,जब तक सागर पानीहो।।
बसंत श्रीवास छःग,
आप तो जग से न्यारे हो।।
हर पल मन हर्षाएँ,
हर पल सदा मलाई हो।
घर ऑंगन गुलजार रहे,
मंच की शान चाचा जी
आपजान हमारे हो
उषा श्रीवास वत्स
भदौरा बिलासपुर छःग,
खुशियों के दीप जलते रहे
जीवन हर पल मंगलमयी रहे।
अवतरण दिवस पर दुआ है मेरी,
हर क्षण आनन्दमयी रहे।
दीपमाला साहू छःग,
चांद मांगे रोशनी आपसे,
सुरज मांगे प्रकाश
जीवन मे हर दिन,
हर पल खुशियों का हो आभास
जन्मदिवस ढेर सारी शुभकामनाएं
आपका बालमुकुंद श्रीवास छःग,
समूह रजत आभा में
आप है अनमोल पारस
शुभ हो जन्मदिवस
श्रीमान शुभ हो जन्मदिवस।
आशीष आपका पाएं हम
स्नेह जाए बरस
बबीता प्रजापति ,
सोम सरस रस रहे बरसता करे कृपा रघुराई ,शुभ समय शुभ बेला में सुखद घड़ी जा आई,ईश्वर करे कृपा आप पर हर पल हो सुखदाई,जन्मदिवस की दीप आपको कोटि कोटि बधाई
किरण झा उत्तर प्रदेश,
खुश रहो,कामयाब रहो,होठों पर रहे सदा मुस्कान।
साहित्य की दुनियां में बना रहे आपकी पहचान।।
आए कितनी भी परेशानी जीवन में आपकी।
हमेशा करना राम जी उनका हँसकर सम्मान।। तुलेश्वर सेन राजनंदगांव छःग
परम आदरणीय श्री रामसाय" राम" अध्यक्ष अपना साहित्य मंच, छत्तीसगढ़ के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं सहित सादर अभिवादन। राज कुमार खाती" मदहोश, छःग , पूजा शर्मा मध्य प्रदेश, पूनम श्रीवास छत्तीसगढ़, एवं बहुत सारे लोगों ने जन्मदिवस पर खुशियां व्यक्त किए हैं
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com
No comments:
Post a Comment