विशेष जानकारी पाएं

6/28/22

योग प्रशिक्षिका के रूप में पहचान बनाई बिहार की व्यंजना आनंद



 बिहार के बेतिया जिला में योग प्रशिक्षिका के रूप में पहचान बनाने वाली व्यंजना आनंद के द्वारा दिए जा रहे समाज सेवा से आज जन- जन वाकिफ है । बेतिया के हर स्कूल में इनके द्वारा योग की क्लास चलाई गयी जहाँ से इनको श्रेष्ठ योग प्रशिक्षिका का प्रमाण पत्र भी दिया गया।  वह स्कूल सरकारी हो या प्राइवेट या फिर किसी भी सम्प्रदाय का हो सभी में इन्होंने योग की सूक्ष्म जानकारी दे कर योग का प्रचार किया पर कोरोना काल में लाॅकडाउन के समय इनका सेवा कार्य क्षेत्र ऑनलाइन बन गया जहाँ वह अब रोज कई योग क्लासेज  जूम के माध्यम से दे रहीं हैं ।

                 इनका कहना है कि मैं यह सेवा सिर्फ अपने इष्ट भगवान श्री श्री आनन्द मूर्ति जी को खुश करने के लिए  करती हूँ, एक भक्त का भगवान को प्रसन्न रखने का यह  सहज रास्ता है समाज सेवा ।व्यंजना आनन्द "आनन्द मार्ग के पथ" पर चलने वाली एक साधिका है । 

               आचार्य गुणीन्द्रानन्द अवधूत जी  जो कि आनन्द मार्ग के एक वरिष्ठ संन्यासी हैं। उनके द्वारा बनाया गया एक वटसप ग्रुप के माध्यम से अब तब कोरोना काल से ही  कई महत्वपूर्ण क्लासेज दिए जा रहें है । जिसमें समय-समय पर बच्चों के मानसिक अध्यात्मिक और शारीरिक उन्नति के लिए भी क्लास चलाए जाते है । महिलाओ के लिए विशेष क्लास रात 9 बजे दिए लिंक से समय समय पर चलाए जाते हैं। जिसमें जैन समाज के गर्भ संस्कार परिवार की गर्भवती महिलाएं साथ रहती हैं और क्लास का लाभ उठाते हैं ।

         दैनिक योगाभ्यास सुबह 5:45 में ट्रेन्ड योग प्रशिक्षक के द्वारा लिया जा रहा है । हर रविवार व्यंजना आनन्द स्वास्थ्य सम्बन्धित विशेष क्लास खुद देतीं हैं जिसमें  रोगों को जड़ से खत्म करने के लिए यौगिक चिकित्सा-द्रव्यगुण पद्घति को अपनाने की सलाह  वो देती हैं । यह पद्धति आनन्द मार्ग के प्रवर्त्तक भगवान श्री श्री आनन्द मूर्ति जी ने स्वयं प्रतिपादित किया है । व्यंजना आनंद का कहना है कि पहले मैं कई रोग से ग्रसित थी पर आज  इस पद्घति को अपनाकर एकदम स्वस्थ्य हूँ और उसी को समाज के बीच  बाँट रही हूँ । इनके द्वारा बताए गये इलाज अजमाएँ हुए नुस्खे पर आधारित है।

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

                                      👆👆                                

यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
(Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
ईमेल- sahityaaajkal9@gmail.com
   धन्यवाद:- *(साहित्य आजकल टीम)



 









यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
 Whatsapp:- 7562026066
     संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)

                           ...Subscribe Now...    

          ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com



No comments:

Post a Comment