बिहार बोर्ड से डॉक्यूमेंट सुधार कैसे करवाएं? बिहार बोर्ड के सर्टिफिकेट में नाम सुधार कैसे कराएं? BSEB Patna 10वीं, 12वीं के सभी डॉक्यूमेंट में सुधार कैसे कराएं? आइये इस आलेख में दिए गए सम्पूर्ण आलेख को step By step पढ़ कर जानकारी लेते हैं। :-
दोस्तों यदि आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले किसी भी स्कूल से हैं और आपको दिए गए किसी भी डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई हो। जैसे नाम में स्पेलिंग की त्रुटि, पिता के नाम में गलती, माता के नाम में गलती, या जन्मतिथि में गलती, रोल नंबर में गलती, रोल कोड में गलती या किसी भी प्रकार से नाम में स्पेस की गलती हुई हो तो दोस्तों आपके समस्याओं को दूर करने के लिए यह आर्टिकल अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो मेरे साथ परेशानी हुई है, मैं नहीं चाहता हूं कि आप तमाम लोगों के साथ भी परेशानी हो और आप बिहार बोर्ड के स्टाफ द्वारा सही जानकारी नही देने पर परेशानियों का शिकार हो जाएं।
सभी प्रोसेस की जानकारी इसी आलेख में आपको जानने को मिलेगी। बस आपसे निवेदन है कि हमारे यूट्यूब चैनल Sahitya Aajkal को जरूर सब्सक्राइब कर दें।
आइये इस आलेख को अंत तक पढ़ कर यह जानकारी प्राप्त कर लें कि अपने डॉक्यूमेंट को सुधार कराने में किन किन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है।
दोस्तों आपको अपने सर्टिफिकेट या किसी भी डॉक्यूमेंट के नाम में सुधार करवाना हो या किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई हो तो उसको सही करवाना हेतु आपको इन प्रोसेस का बारीकी से ध्यान रखकर उसका पालन करना होता है और वह प्रोसेस इस प्रकार दिया जा रहा है। ध्यान से पढ़ें।
10वीं के डॉक्यूमेंट सुधार हेतु आवश्यक नियम -
1:- सर्वप्रथम अपने 10th के सभी प्रमाणपत्र जैसे- मार्कसीट, रजिस्ट्रेशन, प्रोविजनल व मूल, एडमिट कार्ड इन सभी का फोटो स्टेट करा लें।
2:- एक आवेदन पत्र लिखें जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के नाम का हो और उस आवेदन में द्वारा के जगह अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम होना नाम अंकित कर लें।
3:- अपने आवेदन को सभी प्रमाण पत्रों के साथ लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर और मोहड़ करा कर अग्रसारित करा लें।
4:- इसके बाद अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एफिडेविट बनवा लेना है अर्थात इसे हम शपथ पत्र भी कहते हैं जिसमें हस्ताक्षर अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी का होना आवश्यक है।
5:- इन तमाम कागजों के साथ आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय जो पूर्णिया जिला स्कूल में स्थित है या पटना में स्थित है वहां जाकर जमा करें।
6:- डॉक्यूमेंट जमा देने की भात ₹500 का चालान भी कटान होता है और उस रशीद को संभाल कर रखना होता है।
7:- जब आपके फोन और मैसेज आ जाये कंप्लीट का तो कागज लेने जाने के पहले अपने विद्यालय में जाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में आवेदन पत्र लिखकर फिर से प्रधानाध्यापक से अग्रसारित करवा लें।
8:- डॉक्यूमेंट लेने जाते वक्त अपने साथ 10th का सभी ओरिजिनल कागज साथ ले लें ताकि कोई दिक्कत न हो।
दोस्तों इस प्रकार यदि आप तमाम 8 नियमों का पालन करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से दौड़ना नहीं पड़ेगा, अन्यथा जिस प्रकार हमें कई बार दौड़ाया गया और तमाम लोगों को परेशान किया जाता है। उससे आप उक्त नियम के माध्यम से आसानी से बच सकते हैं। आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है या जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी होगी इस लिंक को आप भी अपने लोगों तक शेयर कर दें ताकि किसी को कोई दिक्कत हो तो आसानी से अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे।
11 वीं के समस्या समाधान हेतु निम्न नियम का पालन करें -
1:- सर्वप्रथम अपने 10th, 11th के सभी प्रमाणपत्र जैसे- मार्कसीट, रजिस्ट्रेशन, प्रोविजनल व मूल, एडमिट कार्ड इन सभी का फोटो स्टेट करा लें।
2:- एक आवेदन पत्र लिखें जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के नाम का हो और उस आवेदन में द्वारा के जगह अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम होना नाम अंकित कर लें।
3:- अपने आवेदन को सभी प्रमाण पत्रों के साथ लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर और मोहड़ करा कर अग्रसारित करा लें।
4:- इसके बाद अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा एफिडेविट बनवा लेना है अर्थात इसे हम शपथ पत्र भी कहते हैं जिसमें हस्ताक्षर अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी का होना आवश्यक है।
5:- इन तमाम कागजों के साथ आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय जो पूर्णिया जिला स्कूल में स्थित है या पटना में स्थित है वहां जाकर जमा करें।
6:- डॉक्यूमेंट जमा देने की भात ₹500 का चालान भी कटान होता है और उस रशीद को संभाल कर रखना होता है।
7:- जब आपके फोन और मैसेज आ जाये कंप्लीट का तो कागज लेने जाने के पहले अपने विद्यालय में जाकर प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में आवेदन पत्र लिखकर फिर से प्रधानाध्यापक से अग्रसारित करवा लें।
8:- डॉक्यूमेंट लेने जाते वक्त अपने साथ 10th, 12th का सभी ओरिजिनल कागज साथ ले लें ताकि कोई दिक्कत न हो।
दोस्तों इस प्रकार यदि आप तमाम 8 नियमों का पालन करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से दौड़ना नहीं पड़ेगा, अन्यथा जिस प्रकार हमें कई बार दौड़ाया गया और तमाम लोगों को परेशान किया जाता है। उससे आप उक्त नियम के माध्यम से आसानी से बच सकते हैं। आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है या जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी होगी इस लिंक को आप भी अपने लोगों तक शेयर कर दें ताकि किसी को कोई दिक्कत हो तो आसानी से अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे।
साहित्य आजकल द्वारा आयोजित "हम में है दम" कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिए सभी रचनाकारों में जो विजयी होंगे उन्हें नगद पुरस्कार स्वरूप 101 रुपया, शील्ड कप और सम्मान पत्र उनके आवास पर भेज कर सम्मानित किया जाना है। यदि आप भी भाग लेना चाहते हैं तो टीम से सम्पर्क करें।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com
No comments:
Post a Comment