साहित्य आजकल द्वारा आयोजित "हम में है दम" कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिए सभी रचनाकारों में जो विजयी होंगे उन्हें नगद पुरस्कार स्वरूप 101 रुपया, शील्ड कप और सम्मान पत्र उनके आवास पर भेज कर सम्मानित किया जाना है। यदि आप भी भाग लेना चाहते हैं तो टीम से सम्पर्क करें।
कविता - पागल
देखा आज एक इंसान को मैंने ,
खुद से ही बातें करते हुए ,
कभी हंसते ,कभी गाते ,
कभी रो रो के आहें भरते हुए....
देख कर उसकी हालत ऐसी,
मन में प्रश्न से चलने लगे ,
राहगीर मुझे जैसे ,वहीं पर ,
रुक कर बातें करने लगे...
कोई कहता इसके मन पर शायद,
वज्रपात कोई हुआ होगा ,
या फिर कोई भयानक हादसा ,
इसके साथ जरूर हुआ होगा....
कोई करता बात पिछले जन्म की ,
बुरे कर्मों का हिसाब हुआ होगा ,
भोग रहा है यह जो दर्द आज ,
पाप इसमें भी कोई किया होगा....
कहते कहते सब बढ़ गए आगे ,
मैं खड़ा रहा वहीं, लिए प्रश्न कई ,
होंगे इसके भी कई रिश्ते नाते,
इसका भी हुआ होगा घर कोई....
कठिन सी है जिंदगी इसकी ,
पतझड़ के जैसे लगने लगी,
ना कोई पता, ना कोई फूल,
पल पल रोज बिखरने लगी ....
इसने भी कभी अपने जीवन में ,
सपनों को प्यार किया होगा ,
मंजिल जिसकी मिले ना मिले ,
रास्ता वह तय किया होगा...
आज बैठा यू राहों में अनजान ,
खुद को मंजिल से जुदा किए ,
पत्थर उठाकर मारे सभी को,
जिम्मेदार हो जैसे वह , इस हालत के लिए ...
दुनिया ने नाम दिया है पागल ,
उसकी इन हरकतों के लिए,
अविनाश तू भी कह दे कुछ जरा,
कब तक खड़ा रहेगा ,
मन में यू प्रश्न लिए....
अविनाश शर्मा
Kapurthala
Punjab
साहित्य आजकल द्वारा आयोजित "हम में है दम" कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिए सभी रचनाकारों में जो विजयी होंगे उन्हें नगद पुरस्कार स्वरूप 101 रुपया, शील्ड कप और सम्मान पत्र उनके आवास पर भेज कर सम्मानित किया जाना है। यदि आप भी भाग लेना चाहते हैं तो टीम से सम्पर्क करें।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
ईमेल- harekrishnaprakash72@gmail.com
अच्छी रचना के लिए सहृदय बधाई आदरणीय!
ReplyDelete