गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ पटल पर भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें अधिक संख्या में कवि एवं कवियित्रियों
ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री श्रीवास अभिलाषा द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया ,कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय रामसाय श्रीवास राम किरारी छत्तीसगढ़, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आद.तुलेश्वर सेन जी सलोनी राजनांदगांव छत्तीसगढ़, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आद. राजकुमार खाती जी मदहोश छःग संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुश्री आद. उषा श्रीवास वत्स भदौरा द्वारा किया गया, मंच के संरक्षक आद.बसंत श्रीवास जी नरगोड़ा छः ग द्वारा सुंदर गुरु की महिमा का गुणगान किया गया, इसी क्रम में आ. सुकांति जायसवाल छ:ग, आ.नोबेल श्रीवास छः ग,आ.राज कुमार खाती,आ. मदहोश छःग, आ. रमेश कुमार द्विवेदी सुल्तानपुर, आ. तुलेश्वर सेन जी सलोनी राजनंदगांव छःग,आ. कु.आर्या (आरती) भार्गव जिला विदिशा, मध्यप्रदेश,आ.कु. पूजा शर्मा जिला विदिशा, मध्यप्रदेश,आ. प्रभात राजपूत''राज''गोंण्डवी गोंडा, उत्तर प्रदेश,आ.कु. गायत्री श्रीवास'अभिलाषा',सिंघनगढ़,जिला-कबीरधाम, छःग आ..बृंदावन राय सरल मध्य प्रदेश
आ.रामरतन श्रीवास , राधे राधे बिलासपुर छःग , सभी कवियों ने गुरु की महिमा का बखान किया और सुंदर काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के अंत में मंच संस्थापक आदरणीय नोबेल श्रीवास जी ने सभी कवियों अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा मुख्य अतिथि राजकुमार खाती जी।
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
👆👆
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
Whatsapp:- 7562026066
संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश (पूर्णियां, बिहार)
...Subscribe Now...
No comments:
Post a Comment