8/3/22

शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी अभ्यर्थियों ने कहा तेज होगा आन्दोलन

 पटनाशिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

•भारी संख्या में  महिला शिक्षक अभ्यर्थी अपने बच्चों के साथ पहुँची धरनास्थल



बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले बिहार केI प्रारंभिक स्कूलों में सातवें चरण की विज्ञप्ति  जारी करने की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के दूसरे दिन अलग अलग जिलों से भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी  गर्दनीबाग धरनास्थल पहुँचे।

सातवें चरण की प्राथमिक बहाली की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आन्दोलन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी अपने बच्चों के साथ पहुँची।

आन्दोलन का संचालन कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव एवं विवेक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंत तक विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी लेकिन जुलाई बीत जाने के बाद भी सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी नही हो पाई है। मुज़फ़्फ़रपुर की महिला अभ्यर्थी   ज्योति सिंघानिया तथा अनीश सिंह ने बताया तीन साल से बहाली का इंतज़ार कर रहे हैं, शिक्षा विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा जिससे अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट रहा है, नतीजन  शिक्षक अभ्यर्थी आन्दोलन को विवश हैं।

                   


                     तेज होगा आन्दोलन

प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम तथा कुंदन भारती ने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह तक विज्ञप्ति जारी नही हुई तो शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन और तेज़ होगा । 

मीकू पाल तथा बाल भगवान ने बहाली को ऑनलाइन करने की मांग की । महिला अभ्यर्थी सुप्रिया प्रीतम ने गीत के माध्यम से शिक्षा विभाग से सातवें चरण की प्राथमिक बहाली की गुहार लगाई।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन  भी धरनास्थल पर पहुँचे

शिक्षक अभ्यर्थियों को विपक्ष का भी साथ मिला। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन अभ्यर्थियों के बीच घंटो बैठे रहे। अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए चितरंजन गगन ने सरकार को शिक्षक विरोधी बताया। उन्होंने बताया कि लाखों सीट खाली होने के बाबजूद शिक्षा विभाग शिक्षकों  की भर्ती नही कर रही है। एक ओर जहाँ शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित है वही दूसरी ओर तमाम योग्यताओं के बाबजूद नौजवान अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आन्दोलन को विवश हैं।।                                इस मौके पर मौके पर बेबी मिश्रा, गोविंद, उत्तम पांडेय, कृष्णा जी, विक्की गोयल, नीरज सोनी, नासिर, प्रेमशंकर, हरे कृष्ण प्रकाश, चंदन प्रियदर्शी, नीतीश कुमार,दिव्यांशु मिश्रा,नीतू कुशवाहा,अभिषेक सिन्हा, अजय आलोक सहित अलग अलग जिलों के हजारों शिक्षक  अभ्यर्थी उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

                                      👆👆                                

यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
(Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
  धन्यवाद:- *(साहित्य आजकल टीम)



 






 



यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com


No comments:

Post a Comment