8/4/22

सातवां चरण के लिए हजारो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

 शिक्षक अभ्यर्थियों का आन्दोलन हुआ तेज़

हजारो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

पटना- बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में सातवें चरण का प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की मांग लेकर चल रहे आन्दोलन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों ने जमकर बबाल काटा। बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने एक स्वर में बहाली की नोटिफिकेशन की मांग की ।

बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहे आन्दोलन का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय एवं मीकू पाल कर रहे थे।अभ्यर्थी सातवें चरण प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करो, ये कैसी बहाली है, आधी सीट खाली है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो सरीखे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी

संघ के प्रदेश प्रवक्ता अनीश सिंह व कुंदन भारती ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने अधिसूचना जारी कर सातवें चरण की विज्ञप्ति हेतु सीटों की गणना कर जुलाई के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी, लेकिन अबतक सीटों का आकलन भी शिक्षा विभाग नही कर पाई है। मुज़फ़्फ़रपुर से आई पायल व दामिनी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने शिक्षक बनने की सभी जरूरी अहर्ता पूरी की बाबजूद तीन सालों से शिक्षक बहाली की इंतज़ार कर रही हैं।



कई अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी हो रही समाप्त

कैमूर के अभ्यर्थी कृष्णा ने बताया कि बहुत से अभ्यर्थियों की शिक्षक बनने की उम्र सीमा भी समाप्त हो रही हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों के खाली पदों को नही भर रही हैं। 

 शिक्षक अभ्यर्थियों को विपक्ष का भी पूरा साथ मिल रहा है धरनास्थल पर राजद के एमएलसी रामबली सिंह भी पहुँचे, उन्होंने  शिक्षक अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षक नियोजन कि प्रक्रिया ही दोषपूर्ण है, छ्ठे चरण का नियोजन तीन सालों में भी सरकार पूरी नही कर पाई है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षक अभ्यर्थियों  को विद्यालयों में होना चाहिए था वे सड़क पर आन्दोलन को विवश हैं।

विज्ञप्ति जारी होने तक चलता रहेगा आन्दोलन

बिहार प्राथमिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव व विवेक कुमार ने बताया कि सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी होने तक आन्दोलन चलता रहेगा। आगे आन्दोलन को और तेज किया जाएगा। आन्दोलन को सुप्रिया प्रीतम, मंटु शर्मा, नितेश पांडेय, अनीश सिंह, रोशनी, हरे कृष्णा प्रकाश, गुंजन सिंह, आलोक ठाकुर,बेबी मिश्रा सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने संबोधित किया।


हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

                                      👆👆                                

यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
(Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
  धन्यवाद:- *(साहित्य आजकल टीम)



 






 



यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com


No comments:

Post a Comment