9/11/22

7वां चरण विज्ञप्ति हेतु शिक्षक अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर अभियान

 


7वां चरण विज्ञप्ति हेतु शिक्षक अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर अभियान

सातवें चरण के प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति जारी करने की की मांग

• देश के टॉप ट्रेंडिंग मुद्दों में रहा प्राथमिक शिक्षक बहाली के मुद्दा

----------------------------------------

पटना     बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के सीटीईटी, बीटेट पास सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर के माध्यम से आंदोलन किया। शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा देश के टॉप ट्रेंड मुद्दों में शामिल रहा। सम्पूर्ण राज्य के कुल पाँच लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर आंदोलन के निमित्त ट्वीट कर सरकार से सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। #Release_Primary_notification पूरे भारत मे घंटो टॉप ट्रेंडिंग मुद्दों में रहा।

          ट्विटर अभियान के नेतृत्व कर रहे बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव व नितेश पांडे ने संयुक्त रूप से कहा कि तीन साल से तमाम योजनाओं के बावजूद शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं, इसके बावजूद भी 7वां चरण विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम व प्रवक्ता अनीश सिंह ने बताया की लगातार आंदोलन होने के बावजूद शिक्षा विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है। सुप्रिया प्रीतम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम हमारा हक मांगते नहीं किसी से भीख मांगते।

महिला प्रदेश अध्यक्षा पुष्पलता यादव ने शिक्षा विभाग से अभ्यर्थियों की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की।  वहीं प्रदेश सचिव शुभम कुमार व हरे कृष्ण प्रकाश ने संयुक्त रूप से कहा कि 7वां चरण विज्ञप्ति अविलंब जारी करने हेतु शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से तमाम माध्यमों से निवेदन कर रहे हैं, तब भी सरकार द्वारा सिर्फ धैर्य रखने की बात कही जाती है जबकि अभ्यर्थी विगत कई वर्षों से  अभ्यर्थी परेशान हैं। अतः इस ट्विटर आंदोलन के माध्यम से पुनः सरकार से विज्ञप्ति अविलंब जारी करने की मांग हम सबों ने की है। 

बताते चलें कि सातवें चरण के प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी लगातार आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों 24 दिन तक पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना देशव्यापी मुद्दा बना था। ट्विटर अभियान में शुभम कुमार, दीपक क्षत्रिय, मीकू पाल, ऋषव राज,अतुल आनंद, हरे कृष्ण प्रकाश, जागृति प्रिया, चांदनी शर्मा, कुंदन, विकाश शर्मा, बिट्टू, प्रेमशंकर, प्रशांत, बालभगवांन, कृष्णा,अमित झा, निशांत, कफील, दिनेश सहित पूरे बिहार के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |


सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

                                      👆👆                                

यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
(Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
  धन्यवाद:- *(साहित्य आजकल टीम)



 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com


No comments:

Post a Comment