10/22/22

शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूर्णियाँ सदर विधायक विजय खेमका को सौंपा ज्ञापन

 




शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूर्णियाँ सदर विधायक विजय खेमका को सौंपा ज्ञापन

Purnea 

शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के सातवां चरण में शामिल होने वाले पूर्णियां जिला के तमाम शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से, बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने सदर विधायक सह विधानसभा सदस्य विजय खेमका को प्राथमिक विज्ञप्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। 

         ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि हम सभी सीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी हैं। जो विगत चार वर्षों से सातवां चरण शिक्षक नियजन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय चौधरी थे उन्होंने विभागीय पत्रांक-566, 26/05/2022 जारी कर कहा था कि जुलाई के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। परन्तु आज तक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है और सिर्फ अभ्यर्थियों से कहा जाता है जल्द होगी परन्तु जल्द कभी खत्म ही नहीं होती है। वहीं शिक्षक अभ्यर्थी कुंदन कुमार ने कहा कि हम सभी बिहार के सभी जिलों के शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से विज्ञप्ति जारी करने हेतु निवेदन कर रहे हैं और गर्दनीबाग पटना के धरनास्थल पर शांतिपूर्ण आंदोलन भी कर रहे हैं इसके बावजूद विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है।

       वहीं विधानसभा सदस्य सह पूर्णियां सदर विधायक विजय खेमका ने शिक्षक अभ्यर्थियों की सभी बातों को गम्भीरता से सुना और कहा कि आप सभी अभ्यर्थी विश्वास रखें, मैं इस ज्ञापन पर अवश्य कार्य करूँगा। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि मैं अविलंब मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्राचार करूँगा और विधानसभा सत्र में इस मुद्दे पर आवाज उठाउंगा।

      इस मौके पर पूर्णियां जिला के शिक्षक अभ्यर्थियों का शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश, कुंदन कुमार, मोहम्मद दाऊद, मोजाहिद अली, बिकास भारती व नीतीश कुमार शामिल थे।



हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

  यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।

           सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

         (Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
                धन्यवाद:- (साहित्य आजकल टीम)




 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com




No comments:

Post a Comment