विशेष जानकारी पाएं

11/2/22

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आयोजित हुई कविसम्मेलन

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आयोजित हुई कविसम्मेलन



अपना साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के तत्वधान में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन काव्य गोष्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई राज्यों के कवि और कवित्रीयों ने अपनी भूमिका निभाई, कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती तुलसी निर्मलकर खैरा छत्तीसगढ़ द्वारा मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया गया एवं कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर संचालन आद. तुलेश्वर सेन जी सलोनी राजनंदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।

             कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती मनजीत कौर जी कर्नाटक द्वारा बहुत ही सुंदर गीत से प्रारंभ किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं अपना साहित्य में छत्तीसगढ़ संगठन के अध्यक्ष रामसाय श्रीवास द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत एवं मुक्त प्रस्तुत किए इसी कड़ी में महासचिव बसंत श्रीवास जी नरगोड़ा छत्तीसगढ़ द्वारा बहुत सुंदर छत्तीसगढ़ी कविता पाठ किया गया।  कार्यक्रम की गति को आगे बढ़ाते हुए मीडिया प्रभारी,आद.उमेश श्रीवास खैरा जयरामनगर छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी कविता बहुत सुंदर प्रस्तुति रहा इसी कड़ी में  आदरणीय देवेश दिक्षित जी दिल्ली , कवि नोबेल श्रीवास छत्तीसगढ़, कवि,राजकुमार खाती रायपुर छत्तीसगढ़, कवि तुलेश्वर सेन जी, युवा कवि कृष्णा सेंदल तेजस्वी मध्य प्रदेश, कवित्री कुमारी पूजा जी, कुमारी आरती जी विदिशा मध्य प्रदेश द्वारा बहुत सुंदर काव्य पाठ किया गया और कार्यक्रम के अंतिम में समाज के वरिष्ठ कवि आद. रामरतन श्रीवास जी बिलासपुर राधे-राधे द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति किया गया ,कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात नोबेल श्रीवास द्वारा समस्त कवि और कवित्रीयों का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया।

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

  यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।

           सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

         (Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
                धन्यवाद:- (साहित्य आजकल टीम)






 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com






No comments:

Post a Comment