विशेष जानकारी पाएं

11/20/22

कोई सूखे पत्तों पे बेआवाज़ चलता है.(कविता)- सुरेश बंजारा

 ग्राम-व्यथा

--------------

शाम

ढ़लती शाम

चल छोड़ खेत-काम

धीरे-धीरे गहराते नीम के अंधेरे में

कोई सूखे पत्तों पे बेआवाज़ चलता है.

दूर दीया-सा जलता है!


जाग

जल्दी जाग

चल यहां से भाग

आधी रात गांव की सुनसान गली में

परधान का प्रेत घूमने निकलता है.

दूर दीया-सा जलता है!


बेटी

तीसरी बेटी 

चल चिता पर लेटी

बाप दहेज न जुटाने के अपराध में

बारी-बारी सबका क़फ़न सिलता है.

दूर दीया -सा जलता है!


हंस

तनिक हंस

चल सभी हैं बेबस

बिन दवा जोरु तड़प रही जच्चाने में

होरी बैठा खाली हाथ तंबाकू मलता है.

दूर दीया-सा जलता है!


अम्मा

बूढ़ी अम्मा

चल मर चुकी आत्मा

ये आंगन अब हुआ पराया बंटवारे में

समय देख बेटों का ख़ून बदलता है.

दूर दीया-सा जलता है!


    ---  सुरेश बंजारा.

            (गोंदिया, महाराष्ट्र)

                      हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

  यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।

           सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

         (Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
                धन्यवाद:- (साहित्य आजकल टीम)






 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

Email:- sahityaaajkal9@gmail.com  

No comments:

Post a Comment