11/7/22

बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि श्री और सिद्धेश्वर के बीच हुई संवाद

 बुकर पुरस्कार सिर्फ मेरी श्रेष्ठ उपस्थिति को दर्ज करता है !" : गीतांजलि श्री 



         [] नई दिल्ली बीकानेर हाउस में आयोजित राजेंद्र यादव स्मृति समारोह एवं "हंस " साहित्य महोत्सव में मुझे भी आमंत्रित किया गया और मुझे भी ऐसे साहित्य महोत्सव में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ l

             इस साहित्यिक महोत्सव  में देश के जाने-माने साहित्यकारों से रूबरू हुआ l इस समारोह में व्यक्त किया गया प्रसिद्ध कथा लेखिका गीतांजलि श्री का एक विचार मेरी डायरी का हिस्सा  बना l

                      समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हुई बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका गीतांजलि ने कहा कि इस बात को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि राजेंद्र यादव ने दबी छिपी आवाजों को सामने लाने, नए लेखकों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई l ऐसे बहुत कम लेखक हैं जो अपने लेखन से समय बचाकर नए लेखकों के लिए कुछ कर सकें, कुछ सोच सकें l

        उन्होंने कहा कि दूसरी बात मैं यह कहना चाहूंगी कि इत्तेफाक से मेरी लेखन यात्रा "हंस " से शुरू हुई l लेकिन बुकर पुरस्कार ने मुझे रातों-रात मेरी दुनिया को बड़ा कर दिया l इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लेखिका हूं l मुझसे बेहतर दुनिया भर में लेखन हो रहा है l मेरा सम्मान सिर्फ इस बात का परिचायक है कि मैं उसमें शामिल हो सकी और मेरी रचना पसंद की गई l यानी बुकर पुरस्कार सिर्फ मेरी श्रेष्ठ उपस्थिति को

 दर्ज कराता है ! 

         इस बात को इस उदाहरण से समझा जा सकता है कि मिस वर्ल्ड का कांटेस्ट होता है l उसमें ऐश्वर्या राय वहां उपस्थित हो गई और वह मिस वर्ल्ड बन गई l किंतु इसका मतलब यह कदापि नहीं की दुनिया में उनसे सुंदर महिला नहीं है l दबी छुपी हजारों महिलाएं उनसे अधिक सुंदर होंगी, यह भी सच है  l

               बस बात इतनी सी है कि वह उस कांटेक्ट में शामिल नहीं हो सकी l किंतु इतना तो हम स्वीकार कर ही लेते हैं कि ऐश्वर्या राय भी सुंदर है l

              साहित्य जगत में भी हर पुरस्कार और सम्मान के पीछे यही बात होती है  l

               फलदार पेड़ बड़ा भले हो, किन्तु वह झुका होता है l साहित्यकार भी जो वरिष्ठ और बड़े होते हैं, गीतांजलि श्री की तरह नम्र होते हैं l

           राजेंद्र यादव स्मृति साहित्य महोत्सव  में भाग लेने का सौभाग्य मिला और ढेर सारे वरिष्ठ साहित्यकारों से रूबरू होने का अवसर भी प्राप्त हुआ l ऐसे साहित्यिक आयोजन इसलिए ही महत्वपूर्ण भी होते हैं, इस तरह की कई सारगर्भित और प्रेरक बातें हमारे सामने आती है!

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |   हमारे यूट्यूब से जुड़ें   |

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

  यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।

           सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

         (Online/Offline दोनों सुविधा उपलब्ध)
                धन्यवाद:- (साहित्य आजकल टीम)






 

यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com

No comments:

Post a Comment