साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर:- :- मुंबई की डॉ पूजा अलापुरिया को मिला ‘कबीर कोहिनूर सम्मान 2023’
दिल्ली, संपूर्ण भारत से कला, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक कार्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में अग्रसर प्रतिभाशाली हस्तियों को रविवार 5 फरवरी 2023 को कबीर कोहिनूर सम्मान एवं कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया । राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू में स्थित संत श्री कबीर आश्रम द्वारा नई दिल्ली, जनपद-15 के डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन की प्रथम सूची में देशभर से 100 असाधारण प्रतिभाओं का और दूसरी सूची में 100 उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चयन किया गया था । जिसमें नवी मुंबई की डॉ पूजा हेमकुमार अलापुरिया को प्रथम सूची में शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए कबीर कोहिनूर सम्मान से नवाजा गया ।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम श्री संत कबीर आश्रम बड़ी खाटू नागौर के भारत भूषण संत श्रीनानक दास महाराज द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर सांसद महंत बालकनाथ महाराज, मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली अहिंसा विश्व भारती के डॉ. लोकेश मुनि महाराज, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी, भारत सरकार के पूर्व टी बोर्ड सदस्य भारत भूषण महंत नानक दास महाराज, आर एस एस दिल्ली प्रांत संस्कृति प्रमुख धर्म जागरण समन्वय व योग साधना केंद्र के पीठाधीश स्वामी पंकजकृष्ण महाराज, अयोध्या धाम के महंत सुधीर दास शास्त्री, डॉ सौरभ पांडेय मानद कुलपति वेबिस्टोन बाइबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जिम्बॉब्वे, डॉ परीन सोमानी निर्देशक लंदन कौशल विकास संगठन यूनिटेड किंगडम, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न, नोएडा फिल्म स्टूडियो के संस्थापक, फिल्म प्रोड्यूसर एवं ए.ए. एफ. टी. यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाड़ प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
डॉ पूजा अलापुरिया ' हेमाक्ष '
नवी मुंबई
नोट:- यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
नोट:- यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube चैनल से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
यदि आप अपना साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की आधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।
Email:- sahityaaajkal9@gmail.com
धन्यवाद
हरे कृष्ण प्रकाश ( युवा कवि)
(संस्थापक- साहित्य आजकल, साहित्य संसार)
No comments:
Post a Comment