विशेष जानकारी पाएं

9/26/23

स्नातकोत्तर गणित विभाग तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

साहित्य आजकल की खबर:- स्नातकोत्तर गणित विभाग तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली 


पूर्णियां विश्वविद्यालय सह पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां के स्नातकोत्तर गणित विभाग तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को पूर्णियां यूनिवर्सिटी के सी सी. सी. डी सी डॉ एस एन सुमन ने हरी झंडी दिखा कर पूर्णियां विश्विद्यालय के बॉयज हॉस्टल से रवाना किया। 

      नशामुक्ति जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे छात्र हरे कृष्ण प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर गणित विभाग का सीआईए परीक्षा समाप्त होने के उपरांत यह जागरूकता रैली निकाली गई है। जिसमें पूर्णियां कॉलेज और पूर्णियां विश्विद्यालय पूर्णियां गणित विभाग तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से शामिल हुए हैं। सभी छात्रों के हाथों में नशामुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार। "करोगे नशा तो बोनोगे रोगी, छोड़ोगे नशा रहोगे निरोगी"। सत्संगति से तुम नाता जोड़ो, ध्रुमपान करना अभी से छोड़ो। शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे, ''जन जन की यही पुकार-नशा मुक्त हो हर परिवार, आदि स्लोगन लिखी पट्टिकाओ व नारो के साथ भ्रमण किया। रैली विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल से होते हुए पूर्णियां कॉलेज परिसर स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य तमाम युवाओं को नशा से दूर रहने के प्रति जागरूक करना है। क्योंकि जब तक युवा जागरूक होकर नशे से दूर नहीं रहेंगे तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है।

        वहीं सी सी डी सी एस एन सुमन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन प्रतिदिन खोखला कर रहा है। इससे हम सभी को बचने की जरूरत है। प्रोफेसर डॉ नवनीत कुमार व किसलय किशोर ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के योवाओं में बढ़ते नशे की लत हम सभी के लिए चिंता का विषय है और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने से युवा जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की रीढ़ है और आज के समय यह देखा जा रहा है कि ज्यादातर युवा इस लत के शिकार होते जा रहे हैं अतः इसको लेकर सबों को जागरूक करने की जरूरत है। वहीं प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि युवा सिर्फ नशीले पदार्थो के ही आदि नहीं है वे तो फोन के इतने आदि हो चुके हैं जो नशे के ही समान है। 

         वहीं छात्र राहुल कुमार, मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा की हमारा समाज तभी बदल सकता है जब हम अपने आप को बदलेंगे अर्थात जब हम युवा नशा से दूर रहेंगे तभी देश नित नई बुलंदियों को छू सकेगा। इस जागरूकता रैली में मुख्य रूप से विश्विद्यालय सी सी डी सी एस एन सुमन, विभागाध्य डॉ अश्वनी कुमार मिश्रा, डा नवनीत कुमार, किसलय किशोर, संजय कुमार, छात्र हरे कृष्ण प्रकाश, राहुल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मुकेश कुमार, डिंपल कुमारी, मधु कुमारी, मिठ्ठू कुमार, मधुलता, रौशन कुमार, दीपक कुमार, पारस झा, मो वारिस आलम, कुमारी स्वेता, रजत कुमार, आरती कुमारी, साहिबा परवीन, अंशु मनाली, पूनम कुमारी, सुप्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, जूही कुमारी, शिल्पी कुमारी, पूजा रानी, पंकज कुमार, सुमन सौरव, राहुल राज, कोमल कुमारी, सोनू कुमार, पूजा रानी, दिवाकर कुमार, चंदन कुमार, आदित्य कुमार साह, मो जुलक्वाररेन, मो आमिर हुसैन, रौशन कुमार यादव, मीनाक्षी कुमारीआदि सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।





     हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. |      हमारे यूट्यूब से जुड़ें     |


सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें

नोट:- निःशुल्क रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 7562026066 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें।

यदि आप साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की अधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।

सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें 

धन्यवाद

    हरे कृष्ण प्रकाश 

  (युवा कवि, पूर्णियां बिहार)

   (साहित्य आजकल व साहित्य संसार)






No comments:

Post a Comment