वो दस साल पुराना चेहरा,
अब भी याद है मुझे,
तुम से की गई,
हर बात याद है मुझे,
इंतजार में हर रोज,
करता रह गया तुम्हारा,
पर कोई खत अब तक न आया तुम्हारा,
जिसमें तेरी खुशी न हो,
वो खता न कभी मैं करूं,
दुआ है मेरी मिल जाए मुझे
तू इस जनम में, गर
न मिले तो इस जहां को
अलविदा मैं कहूं,
एक तेरे ही लिए तो
जी रहें हैं हम,
हर रोज इन गिरते आँसूओ को
पी रहे हैं हम,
वो दस साल पुराना चेहरा,
अब भी याद है मुझे,
तुम से की गई,
हर बात याद है मुझे...!
नाम - मयूरी एस चवान
पता - गुलबर्गा, करनाटका
हमारे व्हाट्सएप से जुड़ें.. | हमारे यूट्यूब से जुड़ें |
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
नोट:- निःशुल्क रचना प्रकाशन या वीडियो साहित्य आजकल से प्रसारण हेतु साहित्य आजकल टीम को 7562026066 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करें।
यदि आप साक्षात्कार देना चाहते हैं तो आदरणीय यह साक्षात्कार देने हेतु साहित्य आजकल की अधिकारिक फॉर्म है। अतः इसे सही सही भरकर हरे कृष्ण प्रकाश के साथ अपना साक्षात्कार तिथि सुनिश्चित करवाएं।।
सूचना:- साक्षात्कार देने हेतु यहाँ क्लिक करें
धन्यवाद
हरे कृष्ण प्रकाश
(युवा कवि, पूर्णियां बिहार)
(साहित्य आजकल व साहित्य संसार)
No comments:
Post a Comment