Terms & Condition

यदि आप भी Sahitya Aajkal के Official Youtube Channel पर अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपना video Whatsapp करें 7562026066 ।
प्रिय साहित्यकारों आपके प्रतिभा को दुनियाँ के सामने लाने हेतु साहित्य आजकल आपको यह अवसर प्रदान करती है।

1 :- आप कविता या कोई भी उत्तर को कॉपी करते हैं तो उससे पहले कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कर दें ।

2:- आपकी कविता जब प्रकाशित हो जाती है तो आप उसे अपने Fb या कहीं भी शेयर कर सकते हैं परन्तु sahitya aajkal के टीम की सेवा आपको कैसी लगी प्रतिक्रिया के साथ शेयर जरूर करें। जिससे इस टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़े।

3:- आपकी रचना स्वरचित होनी चाहिए अन्यथा प्रकाशित नही की जाएगी।

4:- किसी भी रचना पर किसी भी तरह की वाद विवाद की जवाबदेही स्वयं रचनाकार को देनी होगी।

5:- साहित्य आजकल की पूरी टीम आपकी प्रतिभा को दुनियाँ के सामने लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

6:-  यदि आप दूसरे की रचना कॉपी की हुई रचना भेजते हैं या टीम को गलत जानकारी दे कर प्रकाशित के लिए भेजते हैं तो इन दोनों स्तिथि में उचित कारवाई की जा सकती है।
7:-लोकप्रिय साहित्यिक मंच साहित्य आजकल से प्रकाशित सभी रचना को Sahitya Aajkal के Official youtube channel पर अपलोड करने का पूर्णतः अधिकार है। 
दोस्तों sahitya aajkal एक ऐसा आनलाइन प्लेटफ़ार्म है, जहां एक कवि, लेखक और शिक्षक अपनी कविता, कहानी, गजल  या प्रशन उत्तरों को प्रकाशित कर सकते हैं तथा अन्य कवियों की कविताओं का लुफ़्त उठाते हुए, उनका आंकलन भी करते हैं|

प्रकाशित करवाने हेतु सम्पर्क करें
 Whatsapp करें:-  7562026066

       धन्यवाद
      संपादक
   हरे कृष्ण प्रकाश
   युवा कवि पूर्णियाँ,
  बिहार 854301

1 comment:

  1. मै अपनी कविता लिखित रुपये मे भेजना चाहता हूँ। कृपया सरल विधि बताए

    ReplyDelete