अत्याचार विषय पर बेहतरीन सृजन हेतु बहुत बहुत बधाई व ढेरों शुभकामनाएं
Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें।
अत्याचार
जीवन की क्या कहानी सुनाऊं मैं तुमको ऐ दोस्त ।
चारों तरफ शोषण का मकड़जाल बिछा हुआ लगता है ।।
मंहगाई भ्रष्टाचार और हठ धर्मी का ताज दिखता है ।
आम इंसान आज चाहर दिवारी में आज बंद दिखता है ।।
जिनके पास पैसा नहीं उनका शव भी बेकद्री की भेंट चढ़ता है ।
आज के अस्पतालों में इंसान लगता है बेमौत मरता है ।।
कोरोना त्रासदी के संग कितनी मजबूरियां भी साथ लाया है ।
आज की जिंदगी में इंसान और जानवर में फर्क नहीं लगता है ।।
लोग पैसे के बल पर खरीद लेते हैं सरेआम कानून को भी ।
आम आदमी तो आज घर से बाहर निकलते भी डरता है।।
एक तरफ कोरोना का दंश दूसरी तरफ जिन्दगी की जंग ।
उन हालात के मारो को देखो जरा जहां इंसान रो भी नहीं सकता है।
राजनीति की चौखट पर तो गरीब बलि की वेदी पर चढ़ता है ।।
जिन्दगी किसी मजबूर की देखो जहां जिस पर जमाना हंसता है ।
अत्याचार सह सह कर हम इस क़दर गुमशुदा हो गये ।
लगता है ज़माने की रोशनी में अपना चेहरा भी बेगाना लगता है।
लोग आपको बदनाम करने लगे और आप कुछ कह भी न सकें।
इससे बढ़कर जिंदगी का ज़ख्म क्या और भी गहरा हो सकता है।।
बदनामी का दाग जो लगा चेहरे पर जब गहरा हमारे ।
लगता है आज अत्याचार से रिश्ता आज सा पुराना लगता है।।
ताउते तूफान की जद में आकर डूब गए जहां शहर के शहर।
आज लगता है चाचा पर ताऊ का दबाव कुछ पुराना सा लगता है ।।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
चन्द्र शेखर शर्मा मार्कण्डेय
जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश
इस कविता को आप साहित्य आजकल के यूट्यूब से भी वीडियो के द्वारा देख सकते हैं व परिस्थितियों को अनुभव कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा है आप नीचे लिखे सभी कार्यक्रम से अवगत हो जाएंगे।
7:- साहित्य आजकल के द्वारा वर्तमान में "भाग लो इनाम जीतो" कार्यक्रम आयोजित की गई है। आप नीचे के वीडियो से जानकारी ले सकते हैं 👇👇
भाग लो इनाम जीतो कार्यक्रम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6:- हमारी छठी कार्यक्रम "महिला दिवस 2021" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
3:- हमारी तीसरी कार्यक्रम "कलाम तुझे सलाम" भव्य कवि सम्मेलन की खबर को पढ़ें 👇👇
कलाम तुझे सलाम कवि सम्मेलन की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
साथ ही पूरी वीडियो देखें कि लिए यह क्लिक करें
आकाशवाणी से प्रसारित हरे कृष्ण प्रकाश की छः कविताएँ को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें