डॉ. ए पी जे अंदुल कलाम जयंती पर "कलाम तुझे सलाम" भव्य कविसम्मेलन का हुआ आयोजन- साहित्य आजकल
भारत के पूर्व राष्ट्रपति सह मिसाइल मैन डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के जयंती पर साहित्य आजकल एक ऑनलाइन साहित्यिक मंच के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन "कलाम तुझे सलाम" कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साहित्य आजकल के संस्थापक सह अध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के अल्फाजों, विचारों और उनके द्वारा देश के लिए किया गया कार्य को कभी कोई भुला नही सकता कलाम साहब तो अमर हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य आजकल टीम के द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन कराया गया। जिसमें भारत के अलग अलग राज्यों से बीस से ज्यादा कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर कलाम सहाब के जयंती को यादगार बना दिये। जिसका प्रसारण साहित्य आजकल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माध्य्म से किया गया। ज्ञात हो कि साहित्य आजकल तमाम रचनाकारों को दुनियाँ के सामने लाने के लिए इससे पहले भी कई कवि सम्मेलन करा चुकी है इसी के निमित्त दृढसंकल्पित होकर निरन्तर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में होशियारपुर पंजाब से अंजू व रत्ती, मध्यप्रदेश इंदौर से रानी नारंग, ममता तिवारी, भोपाल से मीना जैन दुष्यंत, छत्तीसगढ़ से धनेश्वर प्रसाद देवांगन, अनिल कुमार राठौर सृजन, राजेश्वरी राठौर गुंजन, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश से सुनीता रानी राठौर, रमेश कुमार अनुज, राजस्थान से डॉ. छाया शर्मा, पूर्णियाँ, बिहार से विमल कुमार, मंदसौर मध्य प्रदेश से कमलेश कुमार राठौर, नई दिल्ली से चंचल हरेंद्र वशिष्ट, फिरोजाबाद से परितोष अरोरा, लखनऊ से साधना विन्ध, प्रयागराज से अन्नपूर्णा, उत्तरप्रदेश से राजेश तिवारी "मक्खन", धौलपुर राजस्थान से लक्ष्मीनारायण कुशवाह, इत्यादि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम में पूर्णियाँ से अध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश, उपाध्यक्ष विमल कुमार, मुख्य संयोजक हरे राम प्रकाश, सह संचालक मधु वैष्णव "मान्या", सह संयोजक राजेश तिवारी "मक्खन, समीक्षक साधना मिश्रा विंध्य, किशनगंज से कुमार अशोक, निभा राय नवीन, , मंच संरक्षक अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी, व्यवस्थापक प्रीतम प्रकाश मुख्य रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXn
भाग:-04 कवि सम्मेलन का वीडियो देखने के लिए यहाँ Click करें
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA
*साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्य आजकल दृढ़संकल्पित होकर सभी रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दुनियाँ के सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करती है। यदि आप अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपनी वीडियो वाट्सएप करें- 7562026066*
धन्यवाद
साहित्य आजकल