कृष्ण की काया में, राधे का वास है:- महेश चौहान
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
कृष्ण की काया में,
राधे का वास है,
पनघट की पवनो मे.
उन्ही का एहसास है
गोपियों की गलियों में
श्री कृष्णा की अदाएँ,
प्यारी-प्यारी गोपियों संघ,
नन्दलाल रास रचाए,
घूम रहे, ग्वाल बाल,
बचपन की बाल लिलांए
प्यारी प्यारी गोपियों संघ
श्रीकृष्ण रास, रचाए
•••••••••••••••••••••••••
गोपियाँ कहती हैं कन्हैया से,
बरसों हो गए बिछड़े
कान्हा तुम्हारी याद आती है,
रातों की नीद छिनी
ये तनहाई बहुत सताती है,
चले आओ कान्हा
तुम्हारी याद आती है,
पतझड़ के 🍂पत्तो पर
तुम्हारी 📝खत चली आती है
चले आओ कान्हा ,
तुम्हारी याद सताती है
राधे राधे जय श्रीकृष्णा
✍️ महेश चौहान
उत्तरप्रदेश
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।