कोरोना पर निबंध लिखें/ कोविड-19 पर निबंध लिखें/ कोरोना एक कहर पर निबंध लिखें/ कोरोना महामारी पर निबंध लिखें।
कोरोना पर निबंध लिखें/ कोविड-19 पर निबंध लिखें/ कोरोना एक कहर पर निबंध लिखें/ कोरोना महामारी पर निबंध लिखें।
"कोरोना" नामक इस शब्द सुनकर ही मन में एक भयावह पल की एहसास होने लगती है। दोस्तों यही कोरोना कहर ने हम सभी के विद्यालयों को पूरा साल बन्द रख हमें शिक्षा से दूर करने की भरपूर कोशिश किया है। हमें इसके इतिहास को जानना अतिआवश्यक है जिन्होंने हमसभी को घरों में कैद कर रखने की हिमाकत की है।
यह सर्वप्रथम चीन जैसे आधुनिकताओं से परिपूर्ण देश के वुहान शहर में यह रोग उत्पन्न हुआ और धीरे-धीरे पूरे चीन को अपने चपेट में ले लिया।
जब तक कोई संभल पाता तब तक कोरोना ने अपना विकराल रूप धारण कर चुका था। वहां कई हजार लोग दिन का दिन बीमार होकर इस कोरोना से मर रहे थे। चीनी सरकार ने सबसे बड़ा घातक का काम पूरा विश्व में यह किया कि इस घटना की जानकारी किसी भी देश से साझा नहीं किया।
इसके परिणाम स्वरूप कोरोना ने एक-एक कर पूरी दुनिया में अपना पांव पसारता गया और हजार ही नहीं लाखों की तादाद में लोगों की मृत्यु होने लगी। हर ओर से इस कोरोना का ही दुखद खबर सुनने को मिलता था। मित्रों मन और व्याकुल हो जाता था, अपने देश में आने से पहले बड़े बड़े देश की हालत हालत नाजुक हो चुकी थी। यहां की अनेकता में एकता की ताकत ने इस करुणा की विश्वव्यापी जंग में भारत को दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया और पूरे देश को नमस्ते का संदेश दिया।। आज अपना स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ने इस कोरोना के जंग में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले चिकित्सक नर्स व पुलिस को सर्वप्रथम दिया जा रहा है और फिर सभी को दिया जाएगा। जिससे इस कोरोना महामारी से सम्पूर्ण देश सुरक्षित हो सकेगा।
अतः हमसभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए जिससे इस भयंकर महामारी से सभी लोग सुरक्षित रह सके। मित्रों हमें अपने दिल को मजबूत कर इस महामारी को देश से दूर भगाना ही होगा और अपने वतन को फिर से नित नई नई ऊंचाइयों तक पहुंचना होगा।
✍️ हरे कृष्ण प्रकाश (7562026066)
Write essay on Corona/ Write essay on Covid-19/ Write essay on Corona epidemic.
Hearing this word called "Corona", one realizes a terrible moment in the mind. Friends, this Corona Kahar has tried hard to keep all our schools closed for the whole year and keep us away from education. We need to know its history, who has dared to keep all of us imprisoned in homes.
This disease first arose in the city of Wuhan in a country full of modernities like China and gradually engulfed the whole of China.
By the time someone could get corroborated, Corona had assumed its macabre form. Several thousand people were getting sick from day to day dying from this corona. The Chinese government did the work of the biggest fatal in the whole world that information about this incident was not shared with any country.
As a result, Corona spread his foot in the world one by one, and thousands of people died, not only thousands. The sad news of this corona was heard from everywhere. Friends used to get distraught, before the arrival of their country, the condition of the big country had become critical. The strength of unity in diversity here made India get its iron in front of the world in this worldwide war of compassion and gave a message of Namaste to the whole country. Today, the indigenous corona vaccine is being given firstly to the doctors, nurses and police who made their valuable contribution in the war of this corona and then it will be given to all. Which will make the whole country safe from this corona epidemic.
Therefore, all of us should use masks so that everyone can be protected from this terrible epidemic. Friends, we must strengthen our heart and drive this epidemic away from the country and our country will have to reach new heights again.
Thanks
✍️ Hare Krishna Prakash
कोरोना पर सबसे बेहतरीन कविता नीचे दी जा रही है जरूर सुनें👇👇👇👇👇👇
कोरोना कविता के लिए यहाँ click करें
यदि आप अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो Whatsapp करें 7562026066
Youtube Channel link-- Sahitya Aajkal plz Subscribe Now
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA*साहित्य को आगे बढ़ाने के लिए साहित्य आजकल दृढ़संकल्पित होकर सभी रचनाकारों को अपनी प्रतिभा दुनियाँ के सामने लाने के लिए अवसर प्रदान करती है। यदि आप अपनी प्रस्तुति देना चाहते हैं तो अपनी काव्य वीडियो वाट्सएप करें- 7562026066*