Showing posts with label खबर6. Show all posts
Showing posts with label खबर6. Show all posts

1/4/22

साहित्य शौर्य सम्मान से सम्मानित हुए साहित्य आजकल मध्यप्रदेश के संरक्षक विशाल लोधी

साहित्य आजकल की साहित्यिक खबर:-  साहित्य शौर्य सम्मान से सम्मानित हुए साहित्य आजकल मध्यप्रदेश के संरक्षक विशाल लोधी




*नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का भव्य कार्यक्रम संपन्न*

************************ 

विश्व सभ्यता में अनन्य साहित्यिक विरासत को समेटे नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव खुबसुरत भारत की राजधानी , महाभारत काल से इंद्रप्रस्थ का हिस्सा रहे, दिल्ली साहित्य, सत्ता और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं रहा है । सदियों से साहित्य प्रेमी के बीच प्रसिद्ध , समृद्ध भारतीय साहित्य परंपरा व विरास्त के मद्देनजर दिल्ली को विश्व पटल करने पर पुन: गौरवान्वित करने के उद्देश्य से पी .आई .यू . ट्रस्ट द्वारा आयोजित नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का भव्य आगाज 26 दिसम्बर 2021 संसद सदस्य क्लब नार्थ एवेन्यू , नई दिल्ली -1 में संपन्न हुआ। 

              भारत के विरासत को समेटे इस अलग-अलग राज्यों के मूर्धन्य साहित्यकारों की उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से सीमा सिन्हा की सुमधुर गीत से हुआ। इस महोत्सव के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि शंभु शिखर रहे एवं विशिष्ट अतिथि डा. सुरेश सिंह शौर्य 'प्रियदर्शी', डॉ. सत्यम भास्कर थे. विशेष अतिथि के रुप् में एस. पी. रावल, पियूष गोयल, डॉ. पूजा कौशिक अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत रोली चंदन एवं पुष्प से किया गया। सूचना एवं संचार प्रबंधन सुश्री नीतू सिंह जी के द्वारा किया गया।          

            मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि जो भी लोग इस कोरोना काल में सेवा के कार्य में लगे होंगे कही न कही उसके भीतर सामाजिक सरोकार होगा और वह साहित्य के माध्यम से ही आयेगा साथ ही साथ सभी को पूरे कार्यक्रम में शंभू शिखर जी अपने बेहतरीन अंदाज से हंसाते रहे। इस महोत्सव के संस्थापक कवि डा.सुरेश सिंह शौर्य 'प्रियदर्शी' ने  इस महोत्सव में कहा साहित्य के बिना राष्ट्र समृद्ध नहीं हो सकता और राष्ट्र को समृद्ध करना है तो संस्कृति , विरासत और साहित्य तीनों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है । नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव को लेकर पूरे साहित्य जगत में एक खास उत्साह देखने को मिल है। 

            इस महोत्सव के संचालन डा. रजनी शर्मा चंदा ने किया और कहा कि कला , साहित्य, शिक्षा ,योग  इत्यादि में सभी ने अद्भुत प्रदर्शन किया और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति रही। यह महोत्सव भारत के साहित्य जगत के लिए अमूल्य निधि है। यह महोत्सव वैश्विक महिला साहित्य महोत्सव , भारतीय महिला संसद , विश्व महिला महोत्सव , भारतोदय लेखक संघ , अशोक महोत्सव , भारत शौर्य सम्मान की सहभागिता व सौजन्य से आयोजित की गई । 

               इस महोत्सव के सह - संस्थापक व उपाध्यक्ष विक्रम कुमार सिन्हा ने कहा कि इस महोत्सव में दिल्ली के विभिन्न विद्यालय के सैकड़ों छात्र को कविता पाठ, नृत्य, संगीत इत्यादि में भाग लिया इसके लिए उन्होंने सभी का मंच की ओर से आभार प्रकट । इसके अलावा देश व विदेश से सैकड़ों श्रोता व प्रतिभागी जुड़े रहे । इस महोत्सव में कवि सम्मेलन, साहित्य चर्चा, पुस्तक विमोचन , साक्षात्कार, समूह चर्चा ,पुस्तक समीक्षा इत्यादि अनेक कार्यक्रम आयोजित हुआ और विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें से साहित्य शौर्य सम्मान के लिए -- राम रतन श्रीवास बिलासपुर (छत्तीसगढ़) , साहित्य आजकल मध्यप्रदेश से विशाल लोधी , अनूप मिश्रा "देवप्रयागी", डॉ. वंदना राजेंद्र तिवारी, कुमारी शिवांजली, डॉ. मीतू सिन्हा , डॉ. मुकेश कुमार मिरोथा । साहित्य और शिक्षण शौर्य सम्मान -- सुश्री आभा चौहान । अनुवादक के लिए -- डॉ. श्रीजा टी कृष्णन । शिक्षा शौर्य सम्मान -- राम चंदर स्वामी । कविता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार -- संध्या शर्मा । स्वास्थ्य शौर्य सम्मान -- डॉ. राहुल आर्य। राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार -- डॉ नूतन चौधरी , डॉ. उमेश सिंह , डॉ. रजनी शर्मा चंदा, डॉ पूजा कौशिकी , वंदना सिंह। वैश्विक भारत और अन्य सभी देशों का साक्षरता पुरस्कार - एन भारती  । समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार -- यशी मिश्रा  । नारी शक्ति सम्मान -- हिमांशी। राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार -सौरभ कुमार । वैश्विक महिला नेतृत्व पुरस्कार (शौर्य सम्मान) -- मुस्कान त्यागी । वैश्विक महिला साहित्य पुरस्कार - रूपा व्यास । शौर्य सम्मान - उमेश नाग । राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान -- हेमलता शर्मा। 

        वैश्विक महिला भागीदारी  आंँफलाईन में सम्मिलित रहे-आशा दिनकर ओ.सी, डॉ शोभा रतूड़ी, डॉ. स्वल्पा बडगैन्या, रचना सिंघवनिया , पायल गुप्ता, प्रेरणा सिंह, साक्षी यादव, नम्रता श्रीवास्तव । ऑफ़लाइन भागीदारी सूची - राम रतन श्रीवास बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ), राज बहादुर सिंह , डॉ. योगेश, आमिल कुरैशी, परवल मुकेश , सद्दाम हुसैन , करण लांबा (आगरा) , अनूप मिश्रा "देवप्रयागी", डॉ. नूतन चौधरी, हिमांशु साहू, एम.एस.हुसैन "कैमूरी" , हार्दिक अग्रहरि , वंदना सिंह, रेणुबालाधर , ऋषभ देवी, वेदांत संजय कुलकर्णी , डॉ.नेहा , एस.पी. रावल,  प्रियंका सिंह । 

                    ऑनलाइन भागीदारी सूची में - वंदना राजेंद्र तिवारी, सुशीला सैनी, श्रीमती उमेश नाग, अर्चना तिवारी, प्रेरणा जैन, अमिता मिश्रा, प्रज्ञा अंबेद्कर, नंद लाल मणि त्रिपाठी, संजीत गोयल, शंभु शंकर बहरा, ज्ञानवती सक्सेना , विभोर बिजॉय, अंकिता द्विवेदी, नंदिता मजी, मनोज कुमार जायसवाल।  सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में डा. प्रियदर्शी ने सभी आगंतुक का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल रहा है और सदैव यादगार रहेगा ।









यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस व्हाट्सएप नंबर 7562026066 पर मैसेज कर सम्पर्क करें।










Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें

 ...Subscribe Now... 



यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।

कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

यदि आप कोई खबर या विज्ञापन देना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

Email:- sahityaaajkal9@gmail.com

 Whatsapp:- 7562026066

     संस्थापक:- हरे कृष्ण प्रकाश

          (पूर्णियां, बिहार)

                           ...Subscribe Now...