शीर्षक:- ख्याल रखना उसका
मेरा प्यार मेरा नहीं,
शायद वो आपका है.. ...
ख्याल रखना उसका, क्योकि,
उसपर हक़ भी आपका है.. ...
मैंने तो उसे हर वक़्त, अपना माना,
पर उसने आपको अपना लिया.. ...
मेरा प्यार तो एकतरफा था,
शायद एकतरफा हीं रह गया.. ...
मेरा प्यार मेरा नहीं,
शायद वो आपका है.. ...
अब तो आंसू भी मुझसे बगावत,
कर ली उन्हें छिपाऊँ कैसे.. ...
मेरी दुनिया तो आप थे,
उन्हें भुलाऊँ कैसे... ...
मेरा मोह्बत मेरा नहीं,
शायद वो आपका है... ...
मेरा प्यार तो एकतरफा था,
शायद एकतरफा ही रह गया !!
✍️✍️ By :- P.Prakash
Blogging :- हरे कृष्ण प्रकाश
सभी कविता की वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल Sahitya Aajkal पर उपलब्ध है तो बेहतर वीडियो को देखने के लिए अभी सब्सक्राइब करना ना भूलें।
By:- हरे कृष्ण प्रकाश