जब एक चिट्ठी के आने से:- हिमांशु पाठक
चिट्ठी
बड़ा खास होता था,
वो पल।
जब एक चिट्ठी के ,
आने से,
गूॅजा करता था,
पूरा घर।
चिट्ठी के आने की ,
प्रतीक्षा में
बेसब्र होता था,
पूरा घर।
बड़ा खास होता था,
वो पल।
डाकिये के ,
आने का समय,
जैसे-जैसे ,
पास आता,
पूरा घर, या तो,
छत की मुंढेर पर,
या मुख्य द्वार पर,
एकत्रित हो जाता,
दूर से डाकिये को,
आता देख,
भावों का मिश्रण,
चेहरे पर,
नजर आता।
खैर!जैसे-जैसे,
डाकिया निकट,
आता जाता,
चेहरे में भावों
के मिश्रण ,
बदलते जाते।
जैसे ही डाकिया,
निकट से गुजरता,
चिट्ठी आई है क्या?
घर पूछ उठता।
नही। ऐसा कह,
डाकिया आगे
चल देता।
और घर मायूस हो
घर चल देता।
ये क्रम निरन्तर
चलता रहता।
पर हमेशा,
डाकिया ,घर को
मायूस नही करता।
वह घर के निकट आता
रूकता। चिट्ठी देता।
मुस्कुराता हुआ,
आगे बढ़ जाता।
खैर! चिट्ठी के आते ही
पूरा घर चहक उठता,
एक दूसरे के पीछे भागते
चिट्ठी झपटने को,
एक, चिट्ठी खोलता,
और पढ़ना शुरू कर देता,
जरा जोर से पढ़ो ना,
चिट्ठी जोर से पढ़ी जाती,
और कुछ पल को ही सही,
अपने किसी के
पास होने का ऐहसास कुछ पल को ही सही
पर होता जरूर।
ये चिट्ठी कभी,
खुशियां देती,
कभी आंसु देती।
मगर कभी ,
कोई चिट्ठी
, घर आती।
घर के लोगों में
वही उत्साह
क्षणभंगुर होता,
चिट्ठी पढ़ी जाती,
और घर ,घर चल देता।
चिट्ठी, पर ,बाहर
किसी कोने मे,
दिवार में पढ़ी रहती।
✍️ हिमांशु पाठक
पारिजात,
ए-36,जज-फार्म,
जिला-नैनीताल, उत्तराखंड
Sahitya Aajkal:- एक लोकप्रिय साहित्यिक मंच 👇💞 Sahitya Aajkal Youtube Channel link plz Subscribe Now ...💞👇Sahitya Aajkal Youtube से जुड़ने के लिए यहाँ click करें
यदि आप भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते हैं या अपनी प्रस्तुति Sahitya Aajkal की Official Youtube से देना चाहते हैं तो अपनी रचना या वीडियो टीम के इस Whatsapp न0- 7562026066 पर भेज कर सम्पर्क करें।
कवि सम्मेलन की वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें