Showing posts with label जान गंवाना बांकी है ! Jaan Gawana Banki Hai ! By-डा.के.के.चौधरी. Show all posts
Showing posts with label जान गंवाना बांकी है ! Jaan Gawana Banki Hai ! By-डा.के.के.चौधरी. Show all posts

4/10/20

जान गंवाना बांकी है ! Jaan Gawana Banki Hai ! By-डा.के.के.चौधरी !! Sahitya Aajkal


 न जाने क्या मुझसे ये,जमाना चाहता है?
मेरा ही दिल तोडकर, हंसाना चाहता है!
जाने क्या झलकती है, हमारे  चेहरे से!
हर शख्स क्यों अब मुझे ही, सताना चाहता है!"
      

Youtube Channel link--  Sahitya Aajkal  plz Subscribe Now 
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA

  प्रस्तुत है मेरी कविता:- जान गंवाना बांकी है 

"जान गंवाना बांकी है:"
"हौले-हौले चल ऐ जिन्दगी, 
कुछ दरद बंटाना बांकी है !
कुछ और समय देदे मुझको,
कुछ करज चुकाना बांकी है ! 

तेजी में तेरे चलने से, 
कुछ रूठे ओ कुछ छूट गये !
सबको तो मनाना मुश्किल है,
अब तुम्हें हंसाना बांकी है !

दुनिया ने मुझे जो दर्द दिया,
जीवन भर उसको याद रखा !
अपने जीवन के सत्कर्मों से,
कुछ मरज हटाना बांकी है ! 

कुछ चाह अब भी अधूरी है,
कई काम अभी जरूरी है!
इस मन की प्यास अधूरी जो,
उसको निबटाना बांकी है !

रिश्ते और नाते छूट गये,
कुछ जुड़ते-जुड़ते टूट गये !
अनसुलझे प्रेम के रिश्तों को,
अबभी सुलझाना बांकी है ! 

तुम कैसी अपनी काव्यसखा,
क्या छोड़ तुझे जी पाऊंगा ? 
सांसो पर तेरा नाम लिखा,
तुझको समझाना बांकी है!  

यादों के गम ने है मारा, 
कहां फिरूं?  सूझता ही नहीं! 
क्यों-कैसे तुमसे नेह लगा ? 
ये प्यार निभाना बांकी है! 

बिन पंख पखेरू उड़े कैसे ?
वह कौन निर्मोही है आया ?
इक हवा-हवाई बन भागी, 
अब प्यास मिटाना बांकी है !

क्या-क्या न सुना तेरे खातिर, 
अपमान गरल भी पिया हूँ! 
अपवाद कभी जब भी उठता,
अपनी छाया से ढांकी है!

इस श्वेत-स्नेह का ''साक्षी' जो,
अब वो भी है अनजान बनी ! 
व्यवसाय के संग सम्मान घटा,
अब उसे जमाना बांकी है! 

मैं समझ रहा तुम बेबस हो, 
अपनी मनमानी करने को !
जब याद करोगी आऊंगा,
ये आन निभाना बांकी है! 

बस यही मशविरा देता हूं,
धोखा न किसी को तुम देना!
दिल्लगी न हरदम किया करो,
अब जान गंवाना बांकी है! -      
         ✍️ डा.के.के.चौधरी:(कमल वियोगी )
                डॉक्टर सह कवि (पुर्णियाँ, बिहार)

Blogging By:- हरे कृष्ण प्रकाश (युवा कवि) 
   
Youtube Channel link--  Sahitya Aajkal  plz Subscribe Now 
https://www.youtube.com/channel/UClgT-IA2azYIjv86gDYHXnA